ऐप पर पढ़ें
नवरात्रि के दिनों में दिल्ली के छत्तरपुर स्थित आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में माता के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त पुंचते हैं।नवरात्र और पूर्णिमा जैसे खास अवसरों इस मंदिर में माता का भव्य रूप देखने मिलता है। अगर आप इस मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं मंदिर क पहुंचने का तरीका। जानिए-
पूरी होगी मनोकामना
छतरपुर के इस मंदिर में मां दुर्गा अपने छठे रूप माता कात्यायनी के रौद्र स्वरूप में दिखाई देती हैं। जिनके एक हाथ में चण्ड-मुण्ड का सिर और दूसरे में खड्ग है। कात्यायनी शक्तिपीठ में जैसे ही आप जाते हैं तो आपको एक बड़ा सा पेड़ दिखाई देता है, जिसको सभी भक्तजनों ने अपने मन्नत की चुनरी, धागे, चूड़ी आदि से पूरी तरह ढक दिया है। दरअसल एक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
कैसे पहुंचें कात्यायनी देवी के मंदिर
कात्यायनी मंदिर में देवी के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को कंफ्यूजन है कि वह यहां कैसे पहुंचे। तो जानिए-
फ्लाइट- मंदिर दिल्ली में है तो आपको दिल्ली एयरपोर्ट तक आना होगा। एयरपोर्ट से यह मंदिर लगभग 14 किमी की दूरी पर है।एयरपोर्ट से मंदिर तक पहुंचने के लिए लोकल टैक्सी या कैब लेकर मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।
ट्रेन- दिल्ली में खूब सारे रेलवे स्टेशन हैं। इसलिए आपकी सुविधा के मुताबिक ट्रेन स्टेशन चुनें। नई दिल्ली से आपको आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पास होगा। वहां निजामुद्दीन से सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पास है। ऐसे में मंदिर के सबसे नजदीक में छतरपुर मेट्रो स्टेशन है। यहां से पैदल भी पहुंच सकते हैं। चाहें तो स्टेशन से डायरेक्ट कैब या टैक्सी कर सकते हैं।
नवरात्रों में आप भी कर आएं ज्वाला देवी मंदिर के दर्शन, यहां पहुंचने के लिए ये है बेस्ट तरीका