Home World नवाज से स्‍टार्मर तक… दुनिया भर के देशें ने प्‍लेन क्रैश पर दिया रिएक्‍शन

नवाज से स्‍टार्मर तक… दुनिया भर के देशें ने प्‍लेन क्रैश पर दिया रिएक्‍शन

0
नवाज से स्‍टार्मर तक… दुनिया भर के देशें ने प्‍लेन क्रैश पर दिया रिएक्‍शन

[ad_1]

Last Updated:

Plane Crash in Ahmadabad: अहमदाबाद विमान दुर्घटना में छह लोगों की मौत पर भारत और विदेशों से संवेदनाएं जताई गईं. नवाज शरीफ, कीर स्टार्मर, रिषि सुनक, एंथनी अल्बनीज और एंतोनियो गुटेरेस ने दुख व्यक्त किया. इस विमान…और पढ़ें

नवाज से स्‍टार्मर तक... दुनिया भर के देशें ने प्‍लेन क्रैश पर दिया रिएक्‍शन

इस हादसे में ब्रिटेन के 50 लोगों की मौत हुई. (News18)

हाइलाइट्स

  • अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 242 में से केवल एक शख्‍स जिंदा बचा
  • नवाज शरीफ, कीर स्टार्मर, रिषि सुनक ने हादसे पर दुख जताया
  • एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था.

नई दिल्‍ली. गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना ने न सिर्फ भारत को बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत के बाद देशभर में शोक की लहर है, लेकिन खास बात यह है कि विदेशों से भी इस त्रासदी पर गहरी संवेदना जताई गई है. पड़ोसी पाकिस्तान से लेकर ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया तक कई प्रमुख नेताओं ने भारतीय नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े होने का संदेश दिया है.

पाकिस्‍तान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस दुर्घटना को दुखद और अत्यंत पीड़ादायक बताया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, “हम अपने भारतीय पड़ोसियों के इस कठिन समय में उनके साथ हैं. निर्दोष लोगों की मौत पर दिल टूट गया है. ईश्वर पीड़ित परिवारों को शक्ति दे. नवाज शरीफ की यह संवेदना सोशल मीडिया पर साझा की गई.



[ad_2]

Source link