
[ad_1]
हाइलाइट्स
ATS टीम ने बुधवार को खारघर क्षेत्र के ओवेगांव में परिसर पर मारा था छापा
गिरफ्तार 3 बांग्लादेशी में से दो नागरिक 30 साल पहले आए थे परिजनों के साथ
भारत की यात्रा करने और यहां रहने के लिए पेश नहीं कर पाए वैध दस्तावेज
ठाणे. महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) के अधिकारियों ने एक आवासीय परिसर पर छापेमारी कर अवैध रूप से रहने के आरोप में 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
खारघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस की एक टीम ने बुधवार को खारघर क्षेत्र के ओवेगांव में एक आवासीय परिसर पर छापा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में तीनों भारत की यात्रा करने और यहां रहने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. तीनों ने कहा कि वे अपनी आजीविका चलाने के लिए स्थानीय स्तर पर काम करते थे.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कमाल अहमद खान (36), आलिम यूनुस शेख (40) और बादल मोइनुद्दीन खान (38) शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ बृहस्पतिवार को पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम, 1950 और विदेशी अधिनियम, 1946 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि तीन में से दो अपने माता-पिता के साथ करीब 30 साल पहले भारत आए थे और तब से यहीं रह रहे थे.
.
Tags: ATS, Maharashtra News, Thane news
FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 16:10 IST
[ad_2]
Source link