Home Life Style नशे की हालत में भी महिलाएं सनकी, लंपट पुरुषों की कर सकती हैं पहचान – रिसर्च

नशे की हालत में भी महिलाएं सनकी, लंपट पुरुषों की कर सकती हैं पहचान – रिसर्च

0
नशे की हालत में भी महिलाएं सनकी, लंपट पुरुषों की कर सकती हैं पहचान – रिसर्च

[ad_1]

हाइलाइट्स

यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल की टीम ने इस रिसर्च को अंजाम दिया.
रिसर्च के दौरान 18 से 26 साल की 96 महिलाओं को शामिल किया गया.

शराब पीना न सिर्फ सेहत के लिए हानिकारक होता है बल्कि ये हमारी मानसिक स्थिति को भी सीधे तौर पर प्रभावित करता है. शराब पीने के बाद व्यक्ति सही और गलत का निर्णय लेने तक में सक्षम नहीं रहता है, ऐसी सूरत में फिर चाहे पुरुष हो या महिला उसका आसानी से फायदा उठाया सकता है. नशे की हालत में सही व्यक्ति की पहचान करने की क्षमता भी प्रभावित होती है. वैसे तो ये बात ठीक ही है लेकिन नशा की हुई महिलाओं के मामले में ये बात पूरी तरह से खरी उतरती नज़र नहीं आती है. हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है कि नशे की हालत में होने के बावजूद भी महिलाएं सनकी (Psychopaths) और धूर्त एवं दुष्ट प्रवत्ति (Narcissists) के लोगों की पहचान कर सकती हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल की डॉ. गेल ब्रेवर (Dr. Gayle Brewer) और उनकी टीम ने ये रिसर्च की है. Vice की खबर के अनुसार रिसर्च में ये पता लगाने की कोशिश की गई कि शराब पीने के बाद महिलाएं पुरुषों के व्यक्तित्व को कितना पहचान पाती हैं.

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के लिए कभी-कभी ‘ना’ कहना भी जरूरी, जानें किस तरह करें मना

फोटो के जरिए कराई पर्सनैलिटी की पहचान
शराब के नशे में होने के बावजूद महिलाओं ने सनकी, धूर्त और लंपट पुरुषों की पहचान की. इस दौरान रिसर्च टीम ने महिलाओं को वोदका और लेमोनेट पिलाया. बता दें कि ये रिसर्च 96 महिलाओं पर की गई थी, जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 26 साल के बीच थी. रिसर्च के दौरान नशा की हुई महिलाओं को कुछ पुरुषों के फोटोग्राफ दिखाए गए जिनके चेहरों से छेड़छाड़ की गई थी जिससे वे सनकी और धूर्त नज़र आएं.

डॉ. ब्रेवर ने बताया कि ‘हमने रिसर्च के दौरान क्लिनिकली डाइग्नोज किए गए किसी पुरुष का उपयोग नहीं किया, इसके बजाय उन फोटोज़ का उपयोग किया जिसमें पुरुष ज्यादा लंपट, सनकी या धूर्त नजर आए.’ रिसर्च के दौरान पाया गया कि जिन पुरुषों के चेहरे ज्यादा सनकी या धूर्त नजर आए महिलाओं ने उन्हें नापसंद किया और उनके बारे में नकारात्मक राय दी.

इसे भी पढ़ें: क्‍या महिलाओं का सेंटिमेंटल होना उनकी कमजोरी? जानें इसके क्या होते हैं मायने

डॉ. ब्रेवर ये भी कयास लगाती हैं कि महिलाओं में दुष्ट प्रवत्ति के पुरुषों को पहचानने की एक इनबिल्ट, अनकांशियस क्षमता एक इवोल्यूशनरी एडवांटेज है. वे ये भी कहती हैं कि आप अल्कोहल को अपने निर्णय के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं.

Tags: Lifestyle, Women

[ad_2]

Source link