Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeLife Styleनहाने के लिए Best Body Wash Vs Bar Soap Vs Shower Gel...

नहाने के लिए Best Body Wash Vs Bar Soap Vs Shower Gel में से कौन है बेहतर?


Best Body Wash Vs Bar Soap Vs Shower Gel: बॉडी क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का चुनाव करते वक्त हम अक्सर उलझन में पड़ जाते हैं कि बॉडी सोप लें या फिर शावर जेल या बॉडी वॉश. कभी लगता है बार सोप बेहतर है, तो कभी बॉडी वॉश या शॉवर जेल का लुभावना पैकिंग हमें आकर्षित करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी स्किन के लिए इनमें से कौन-सा ऑप्शन सबसे सही रहेगा? इस Lifestyle गाइड में हम आपको आसान तरीके से समझाएंगे कि कौन-सा प्रोडक्ट किस तरह की स्किन के लिए बना है. ताकि अगली बार आप बिना कन्फ्यूजन के अपना परफेक्ट मैच चुन सकें. 

चिलचिलाती धूप में लगाएं Best Sunscreen Under 500, गर्मी में स्किन को मिलेगा बजट-फ्रेंडली प्रोटेक्शन

बार सोप पुराना लेकिन भरोसेमंद है (Eco-friendly Bar Soap)

सस्ते, टिकाऊ और स्किन को गहराई से साफ करने वाले बार सोप आज भी बहुत कारगर हैं. नीम, चंदन या ग्लिसरीन वाले नेचुरल बार सोप खासकर ऑयली या पिंपल-प्रोन स्किन के लिए अच्छे होते हैं.

बॉडी वॉश मॉइस्चराइजिंग और रिलैक्सिंग होता है (Body Wash For Dry Skin)

Body Wash

अगर आपकी स्किन ड्राई या सेंसिटिव है, तो बॉडी वॉश आपके लिए बेस्ट है. इसमें एलोवेरा, शिया बटर या हनी जैसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं और नमी बनाए रखते हैं.

शॉवर जेल फ्रेश और परफेक्ट फॉर समर होता है (Shower Gel For Oily Skin)

Shower Gel

शॉवर जेल की टेक्सचर जेल बेस्ड होती है जो जल्दी झाग बनाती है और फ्रेशनेस का फील देती है. ये गर्मियों और ह्यूमिड मौसम के लिए आइडियल होते हैं, खासकर मिंट या सिट्रस जैसे फ्रेगरेंस के साथ.

यह भी पढ़ें: गर्मी में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ट्राय करें ये Summer Skincare Products, ₹500 के अंदर है कीमत

कौन सा चुनें?

फीचर बार सोप बॉडी वॉश शॉवर जेल
टेक्सचर सॉलिड क्रीमी लिक्विड जेल जैसा हल्का लिक्विड
किसके लिए बेस्ट ऑयली या पिंपल वाली स्किन ड्राय या सेंसिटिव स्किन नॉर्मल से ऑयली स्किन
मॉइस्चराइजिंग कम ज्यादा मीडियम
मौसम के हिसाब से सभी मौसम सर्दियों या ड्राय मौसम में गर्मियों और ह्यूमिड वेदर में
इको-फ्रेंडली हां ब्रांड पर निर्भर   मीडियम
खुशबू के विकल्प सीमित सॉफ्ट और रिलैक्सिंग फ्रेगरेंस ताजगी से भरे और एनर्जेटिक फ्रेगरेंस
क्लीनिंग पावर गहराई से क्लीन करता है जेंटल और स्किन को सॉफ्ट बनाता है जल्दी और हल्का क्लीन करता है
ट्रैवल में सुविधा हां (कॉम्पैक्ट और बिना लीकिंग)   ठीक-ठाक (बॉटल चाहिए) ठीक-ठाक (बॉटल चाहिए)

आपकी स्किन ऑयली है, तो बार सोप ट्राय करें. ड्राई स्किन है तो बॉडी वॉश लें. और अगर ताजगी चाहिए तो शॉवर जेल बेस्ट है. मौसम और मूड के हिसाब से आप इन तीनों को रोटेट भी कर सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments