Home National ‘नहीं चाहिए हेलिकॉप्‍टर, मुख्‍यमंत्री जी…’ CM भगवंत मान से बिफरे गवर्नर

‘नहीं चाहिए हेलिकॉप्‍टर, मुख्‍यमंत्री जी…’ CM भगवंत मान से बिफरे गवर्नर

0
‘नहीं चाहिए हेलिकॉप्‍टर, मुख्‍यमंत्री जी…’ CM भगवंत मान से बिफरे गवर्नर

[ad_1]

नई दिल्‍ली. पंजाब के राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित राज्‍य सरकार से खासे नाराज हैं. उनकी नारागी की वजह कोई और नहीं बल्कि पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान हैं. राज्‍यपाल का कहना है कि सीएम मुझे पंजाब सरकार का हेलीकॉप्‍टर इस्‍तेमाल करने देने का एहसान जता रहे हैं. राज्‍यपाल ने दावा किया कि बीते छह साल में उन्‍होंने कभी प्‍लेन में बिजनेस क्‍लास का टिकट इस्‍तेमाल नहीं किया है ताकि फालतू पैसा खर्च ना हो और भगवंत मान मुझे हेलीकाप्‍टर की धोंस दिखा रहे हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अपना दर्द साझा किया. उन्‍होंने कहा, ‘मैं आपको बता दूं कि मैंने डिसाइड किया कि गवर्नर बनने के बाद ये डिसाइड किया कि मैं इकनॉमी क्‍लास में ट्रेवल करूंगा. बिजनेस क्‍लास में बीते छह साल में मैंने एक बार भी ट्रेवल नहीं किया है. मेरे ऊपर दोषारोपण क्‍या लगाया कि हमनें गवर्नर को अपना हेलीकाप्‍टर दिया. हेलीकॉप्टर से हमको बॉडर पर भेज दिया. इसके बदले हमको उनके लिए तालियां बजानी चाहिए ये उनकी अपेक्षा है. राज्‍यपाल इतना सस्‍ता है कि आप उसको ब्राइब (रिश्‍वत देना) इतनी आसानी से कर लोगे. बॉर्डर पर गया हूं. ये मेरी आधिकारिक ड्यूटी थी. चार बार मैं गया हूं. मेरे सेक्रेटरी के अलावा चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी साथ उस हेलीकॉप्‍टर में गए हैं. मैं अकेला थोड़ी गया हूं. ये बोलने की बात है क्‍या? मेरा हेलीकॉप्‍टर, मैंने उन्‍हें दिया और ये मेरे लिए ही बोल रहे हैं. ये चीफ मिनिस्‍टर की अकड़ है.’

Tags: Bhagwant Mann, CM Bhagwant Mann



[ad_2]

Source link