Home National नहीं थम रही सस्ती SUV की बिक्री, लुक और माइलेज पर फिदा हुए लोग, कौड़ियों के दाम मिल रहे लाखों के फीचर्स! 

नहीं थम रही सस्ती SUV की बिक्री, लुक और माइलेज पर फिदा हुए लोग, कौड़ियों के दाम मिल रहे लाखों के फीचर्स! 

0
नहीं थम रही सस्ती SUV की बिक्री, लुक और माइलेज पर फिदा हुए लोग, कौड़ियों के दाम मिल रहे लाखों के फीचर्स! 

[ad_1]

हाइलाइट्स

एसयूवी की कीमत सिर्फ 8.18 लाख रुपये से शुरू होती है.
कार हाई-टेक सुविधाओं के साथ कई मॉडर्न फीचर्स हैं.
कार में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है.

Maruti Suzuki Brezza: भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले साल जून में बिलकुल नई ब्रेजा को लॉन्च किया था. यह 2016 में लॉन्च हुई मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का नया वर्जन था. कंपनी ने विटारा नाम को हटा दिया और ग्रैंड विटारा का नाम का इस्तेमाल अपनी फ्लैगशिप एसयूवी के लिए किया, जिसे बीते साल ही लॉन्च किया गया है. खैर मारुति ब्रेजा की बात करें तो लॉन्च होते ही यह देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल हो गई. कम समय में पॉपुलैरिटी की वजह नया लुक और डिजाइन था. कई लोग तो कार को मिडिल क्लास की रेंज रोवर भी बोलते हैं, क्योंकि ब्रेजा का फ्रंट डिजाइन बिलकुल लग्जरी एसयूवी से मिलता-जुलता है.

मारुति ब्रेजा को बॉक्सी सिल्हूट डिजाइन में उतारा गया है. एसयूवी में एक नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल, ट्विन सी-शेप के LED DRLs के साथ नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील और LED टेल लैंप दिए गए हैं. कंपनी एसयूवी को कई कलर ऑप्शन में भी बेच रही है. कुछ लोग तो इसकी फ्रंट ग्रिल को निकालकर रेंज रोवर की ग्रिल और लोगो लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Baleno, i20 लेकर का क्या करोगे, 6 लाख में ये गाड़ी खरीदो और 15 साल मौज करो, हमेशा रहोगे टेंशन फ्री

पावरफुल इंजन से है लैस
एसयूवी की बिक्री की बात करें तो अगस्त से हर महीने करीब 15 हजार लोग ब्रेजा को खरीद रहे हैं. बीते महीने जनवरी में करीब 14,359 लोगों ने इसे खरीदा है. नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो एक्सएल6 और एर्टिगा भी देखने को मिल जाता है. यह इंजन 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- ब्रेजा, वेन्यू को टक्कर दे रही ये कल की गाई गाड़ी, मिडिल क्लास हो या अपर क्लास सभी को भाई, खरीदकर गर्व करोगे

फीचर्स और कीमत
मारुति ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 8.18 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.03 लाख रुपये तक जाती है. एसयूवी में Android Auto, Apple CarPlay के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से अधिक कनेक्टेड फंक्शन मिल जाते हैं. कुछ अन्य हाई-टेक सुविधाओं में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), छह एयरबैग तक, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ शामिल है.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno, SUV

[ad_2]

Source link