Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetनहीं मिल रहा या खो गया है Voter ID कार्ड तो ऐसे...

नहीं मिल रहा या खो गया है Voter ID कार्ड तो ऐसे करें सेकंड में Download, मिनटों में बदलें Photo भी


लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव के दौरान वोट करते समय वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन, यदि आपका वोटर आईडी कार्ड बेकार हो गया है या खो गया है तो आप डुप्लीकेट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने का तरीका बेहद आसान है। ऐसे में अगर आपका वोटर आईडी नहीं मिल रहा है तो फॉलो करें ये आसान स्टेप और डाउनलोड कर लें नया Voter Id कार्ड।

Voter ID डाउनलोड करने का तरीका

वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास वोटर कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो वोटर कार्ड डाउनलोड नहीं होगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए Form 8 के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपका नंबर रजिस्टर है तो बस फॉलो करना होगा ये प्रोसेस:

> वोटर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए चुनाव आयोग के वोटर्स सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं।

> इसके बाद ‘Download e-EPIC’ लिंक पर क्लिक करें। अपना EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) या फॉर्म नंबर डालें।

> इसके बाद आपको ‘Request OTP’ पर क्लिक करना होगा। बता दें कि ये OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आएगा।

> OTP डालने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।

> इसके बाद आपका e-EPIC (डिजिटल वोटर कार्ड) डाउनलोड हो जाएगा, आप इसका जहां से भी चाहे प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Voter ID Card में ऐसे बदलें Photo

अगर आपको वोटर आईडी में लगा फोटो पसंद नहीं है तो आप इसे आसानी से बदल सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये प्रोसेस:

> सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।

> Correction of entries in existing electoral roll ऑप्शन चुनें।

> Form 8 चुनें और इसके बाद एक फॉर्म भरें।

> फॉर्म में अन्य सभी जानकारी जैसे अपना पूरा नाम, पार्ट नंबर, सीरियल नंबर और फोटो पहचान पत्र नंबर भरें।

> अब Photograph ऑप्शन पर क्लिक करें।

> आपसे अपना नाम, पता और वोटर आईडी कार्ड नंबर भरने के लिए कहा जाएगा।

> अपनी जन्मतिथि, जेडर, माता और पति का नाम दर्ज करें।

> अब अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो अपलोड करें।

> फोटो अपलोड कर देंगे, तो आपसे अपना ईमेल आईडी, फोन नंबर और स्थान का नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

> रिक्वेस्ट सबमिट करने की तारीख लिखें।

> इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेसेज मिलेगा।

> इसके बाद आपकी फोटो वोटर आईडी कार्ड में बदल जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments