Friday, March 21, 2025
Google search engine
HomeHealthनाखून पर सफेद दाग क्‍यों हो जाते हैं? क्‍या ये किसी चीज...

नाखून पर सफेद दाग क्‍यों हो जाते हैं? क्‍या ये किसी चीज की कमी का है लक्षण, जानें इसकी 6 वजहें


हाइलाइट्स

नेल पॉलिश में मौजूद कैमिकल भी सफेद दाग की वजह हो सकते हैं.
ओनिकोमाइकोसिस संक्रमण की वजह से भी नाखून सफेद हो जाते हैं.

White Spots On Nails Reasons: जीवन में एक ना एक बार हमने अपने नाखूनों पर सफेद दाग के निशान जरूर देखे हैं. कई बार ये नाखूनों पर नजर आते हैं और खुद ब खुद ही गायब हो जाते हैं, तो कई बार ये गंभीर बीमारी का संकेत बन जाते हैं. इस सफेद दाग का कारण ल्‍यूकोनीचिया हो सकता है. तो कई बार यह किसी दवा या एलर्जी की वजह बन जाता है. दरअसल, ल्‍यूकोनीचिया (leukonychia) वह लक्षण है जब नाखून पर चोट की वजह से ये दाग नजर आने लगते हैं. ऐसे में अगर आपके भी नाखूनों पर सफेद दाग नजर आ रहा है तो इसकी कई वजह हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि इसके अन्‍य कारण क्‍या हो सकते हैं और इसे कब हमें गंभीरता से लेने की जरूरत होती है.

नाखून पर सफेद दाग होने की वजह

एलर्जिक रिएक्‍शन
हेल्‍थलाइन
के मुताबिक, कई बार नेल पॉलिश, नेल ग्‍लॉस या नेल पेंट रिमूवर के इस्‍तेमाल से नाखून पर सफेद दाग हो जाते हैं. दरअसल इसमें कुछ कैमिलल ऐसे होते हैं जो नाखून से प्रतिक्रिया कर जाते हैं और नाखून डैमेज होने लगते हैं. इसकी वजह से सफेद दाग हो जाता है.

फंगस की वजह से
नाखून की सतह पर ओनिकोमाइकोसिस नाम का फंगस बड़ी आसानी से संक्रमित कर सकता है. इस संक्रमण का पहला संकेत है नाखून पर सफेद दाग का होना. यह नाखून पर तेजी से फैल सकता है और नाखून धीरे धीरे मोटे और भुरभुरे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  सुबह खाली पेट 1 सेब खाने से क्या होगा? किन गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, डॉक्टर से जानें 5 चमत्कारी लाभ

नाखूनों पर चोट
कई बार चोट लगने से नाखून की सतह डैमेज हो जाता है और इस पर सफेद दाग जैसे स्‍पॉट आ जाते हैं. जैसे जैसे नाखून बढ़ता है ये भी बढ़ते जाते हैं. हालांकि जब नाखून बाहर की तरफ निकल जाता है तो ये सफेद दाग भी बाहर निकल जाते हैं. आमतौर पर दरवाजे से चोट लगने, उंगली दब जाने, डेस्‍क आदि से टकरा जाने से यह हो सकता है.

अधिक मेनीक्‍योर करना
अगर आप रेग्‍युलर मेनीक्‍योर कराते हैं तो अधिक प्रेशर की वजह से नाखूनों पर ऐसी समस्‍या नजर आने लगती है. इसलिए अधिक दबाव के साथ मेनीक्‍योर से बचें.

ये भी पढ़ें:  दूध 1 महीना न पिएं तो क्या होगा? शरीर में किन चीजों की हो जाएगी कमी, न्यूट्रिशनिस्ट से जानें इसका विकल्प

दवाओं का सेवन
कई बार किसी बीमारी के इलाज के दौरान दिए जाने वाली दवाओं से भी नाखूनों पर सफेद दाग आ सकते हैं. मसलन, कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी के बाद यह लक्षण दिखता है. इसके अलावा, किडनी फेलियर, हार्ट डिजीज, एनिमिया, डायबिटीज आदि बीमारियों में भी ऐसा हो सकता है.

शरीर में मिनरल की कमी
शरीर में जिंक और कैल्शियम की कमी की वजह से भी नाखूनों पर सफेद दाग आ सकते हैं. इसलिए अपने डाइट को संतुलित रखें और हर तरह की चीजों का सेवन करें. इसलिए इस तरह के लक्षण को इग्नोर करने के बजाय आप अपने डॉक्‍टर की सलाह लें.

Tags: Health, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments