
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
पुलिस द्वारा एक नाबालिग लड़की की तलाश में यूपी, हरियाणा से लेकर दिल्ली तक दबिश दी गई। पुलिस की कई टीमें भी लड़की तलाश करने में जुटी हुई थीं। तो दूसरी ओर, परिजनों का घर में रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार हरिद्वार पुलिस को सफलता मिली। नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है, और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
खानपुर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध हालत में लापता हो गई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने धनपुरा के युवक को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया। युवक को जेल भेजने के बाद पुलिस अब किशोरी का मेडिकल व बयान करा रही है। खानपुर थाने के एक गांव में रहने वाली महिला की 15 वर्षीय बेटी पिछले महीने घर से लापता हो गई थी।
कई दिन तक खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर महिला ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। थाने के दरोगा आशीष भट्ट, नवीन चौहान, सिपाही ऋतु चौधरी व अजीज मलिक की टीम नाबालिग को ढूंढने में लगी थी। नाबालिग की तलाश में टीम ने उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में दबिश दी, पर उसका पता नहीं चला।
बीती रात मुखबिर ने किशोरी के साथ एक युवक के लक्सर में होने की सूचना दी। इस पर टीम ने लक्सर पुलिस के साथ मौके पर दबिश देकर साहिब उर्फ रजत पुत्र फारुख निवासी धनपुरा थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया।
एसओ खानपुर रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। अब किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
[ad_2]
Source link