Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife Styleनाश्ते में आलू-चीज नहीं ट्राई करें एवोकाडो सैंडविच, टेस्टी ही नहीं बेहद...

नाश्ते में आलू-चीज नहीं ट्राई करें एवोकाडो सैंडविच, टेस्टी ही नहीं बेहद हेल्दी भी है Recipe


ऐप पर पढ़ें

Avocado Sandwich Recipe: आपने आजतक नाश्ते में बनाकर खाने के लिए आलू, चीज जैसे कई तरह के सैंडविच बनाए होंगे। लेकिन आज जो सैंडविच रेसिपी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वो टेस्टी होने के साथ बेहद हेल्दी भी है। जी हां, इस टेस्टी रेसिपी का नाम है एवोकाडो सैंडविच। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है एवोकाडो सैंडविच ।  

एवोकाडो सैंडविच बनाने के लिए सामग्री-

-1 एवोकाडो

-1 बारीक कटा हुआ प्याज

-1 कटा हुआ टमाटर

-2 कली कद्दूकस किया हुआ लहसुन

-1 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया 

-आधा छोटा चम्मच रेड चिली फ्लेक्स

-चौथाई छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

-1 चम्मच नींबू का रस

-स्वादानुसार नमक

एवोकाडो सैंडविच बनाने की विधि-

एवोकाडो सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाडो को छीलकर इसका गूदा निकालकर अच्छी तरह मैश कर लें। इसके बाद इसमें कटा हुआ प्याज, कटा हुआ टमाटर, कद्दूकस किया हुआ लहसुन, कटा हुआ हरा धनिया, रेड चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद एक ब्रेड स्लाइस लेकर उसकी एक तरफ बटर लगाने के बाद उस पर तैयार मिक्सचर रखकर ऊपर से दूसरे ब्रेड स्लाइस से कवर कर दें। इसके बाद सैंडविच को दोनों तरफ से अच्छी तरीके से सेंक लें। आपका टेस्टी एवोकाडो सैंडविच सर्व करने के लिए तैयार है। आप इस हेल्दी और टेस्टी एवोकाडो सैंडविच को हरी चटनी या टमैटो सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments