Home Life Style नाश्ते में इस आसान विधि से झटपट बनाएं सोया कटलेट, खाकर आएगा भरपूर मजा, हरी चटनी के साथ करें सर्व

नाश्ते में इस आसान विधि से झटपट बनाएं सोया कटलेट, खाकर आएगा भरपूर मजा, हरी चटनी के साथ करें सर्व

0
नाश्ते में इस आसान विधि से झटपट बनाएं सोया कटलेट, खाकर आएगा भरपूर मजा, हरी चटनी के साथ करें सर्व

[ad_1]

सोया कटलेट रेसिपी (Soya Cutlet Recipe) : नाश्ता हेल्दी होने के साथ टेस्टी हो तो दिन बन जाए. अक्सर लोग जल्दबाजी के चक्कर में ब्रेकफास्ट को स्किप कर देते हैं. ऐसा करना सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है. आप सुबह घर से निकलते समय कुछ ना कुछ जरूर खाकर निकलें. आपके पास समय अधिक नहीं तो कुछ ऐसी चीज बनाएं, जो झटपट बनकर तैयार हो जाए. इसके लिए आप कटलेट की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. हम आपके लिए सोया कटलेट की रेसिपी (Cutlet Recipe) लेकर आए हैं. अब तक आपने आलू कटलेट, वेज कटलेट, ब्रेड कटलेट का स्वाद चखा होगा, लेकिन सोया कटलेट (Soya Cutlet) नहीं खाएं हैं तो नाश्ते में या फिर शाम के स्नैक्स में इसे बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सोया कटलेट बनाने की आसान विधि यहां.

सोया कटलेट बनाने के लिए सामग्री (Soya Cutlet Ingredients)
सोया का चूरा- 2 कप
ब्रेड क्रम्ब- 1 कप
काली मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
आलू- 3-4 उबले हुए
हल्दी पाउडर-आधा चम्मच
प्याज- 1 कप कटा हुआ
हरी मिर्च-2-3 कटी हुई
तेल-तलने के लिए
नमक-स्वादानुसार
अदरक का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
लहसुन का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
धनिया पत्ती-कटी हुई

सोया कटलेट बनाने की विधि (Soya Cutlet banane ka tarika)
एक बाउल लें, उसमें सोया लेकर उसका चूरा बना लें. आलू का उबाल कर छिलका छील लें. इसे मैश करके सोया में डाल दें. अब इस बाउल में प्याज, ब्रेड क्रम्ब भी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इसमें अदरक, लहसुन का पेस्ट, कटी हुई हरी मिर्च, धनिया पत्ती कटी हुई, काली मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, प्याज, नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. जब अच्छी तरह से ये मिक्स हो जाए तो अपनी हथेलियों में तेल लगाएं. अब थोड़ा सा मिश्रण लेकर गोल करें और फिर कटलेट का शेप दे दें. सभी मिश्रण से ऐसे ही कटलेट बनाकर प्लेट में रखते जाएं. कड़ाही में तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म करें. इसमें एक साथ तीन-चार कटलेट डालकर डीप फ्राई करें. दोनों तरफ से बराबर पलटते रहें, ताकि एक साइड अधिक ना जल जाए. गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी हो जाए तो इसे प्लेट में निकाल दें. एक्स्ट्रा ऑयल सोखने के लिए प्लेट में टिशू पेपर रख दें. तैयार है टेस्टी और पौष्टिक सोया कटलेट. इसे टोमैटो सॉस या फिर हरी चटनी के साथ गर्मा गर्म खाने का मजा लें.

इसे भी पढ़ें: Breakfast Recipe: नाश्ते में खाएं सब्जियों से बनी हेल्दी रोटी, दही के साथ लें मजा, ये रही इसकी ईजी क्विक रेसिपी

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

[ad_2]

Source link