Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeLife Styleनाश्ते में ट्राई करें प्रोटीन इडली की रेसिपी, पोषक तत्वों से होगी...

नाश्ते में ट्राई करें प्रोटीन इडली की रेसिपी, पोषक तत्वों से होगी भरपूर, मिनटों में बनेगी टेस्टी और स्पंजी डिश


हाइलाइट्स

मूंग दाल और कुछ कॉमन चीजों की मदद से आप मिनटों में प्रोटीन इडली तैयार कर सकते हैं.
प्रोटीन इडली का सेवन करके आप बॉडी को दिनभर एक्टिव और एनर्जेटिक रख सकते हैं.

Protein Idli Recipe: साउथ इंडियन खाने के शौकीन लोग अक्सर नाश्ते में इडली खाना पसंद करते हैं. ऐसे में चावल की इडली तो आपने कई बार खाई होगी मगर क्या आप प्रोटीन इडली (Protein idli) बनाने की रेसिपी जानते हैं? दरअसल, मूंग दाल को प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स माना जाता है. ऐसे में मूंग दाल की इडली बनाकर आप स्वादिष्ट और प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठा सकते हैं.

आइए जानते हैं प्रोटीन इडली बनाने की रेसिपी, जिसे इंस्टाग्राम यूजर (@chieffoodieofficer) ने अपने अकाउंट पर वीडियो के माध्यम से शेयर किया है. ऐसे में प्रोटीन इडली सर्व करके आप टेस्टी और हेल्दी नाश्ता एन्जॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मोरिंगा डोसा का नाम ही नहीं, स्वाद भी है कमाल, कैसे करना है तैयार, वीडियो में देखें रेसिपी

प्रोटीन इडली बनाने की सामग्री
प्रोटीन इडली बनाने के लिए 2 ½ कप मूंग दाल, ¾ अदरक, 2-3 हरी मिर्च, ½ चम्मच हल्दी पाउडर, 2 चम्मच दही, 1 इनो का पैकेट, 1 चम्मच तेल, 1 चम्मच सरसों, 1 चुटकी हींग, ½ चम्मच उरद की दाल, 10-12 करी पत्ता, स्वादानुसार नमक, हरा धनिया और गार्निश करने के लिए चकुंदर ले लें.

प्रोटीन इडली बनाने की रेसिपी
प्रोटीन इडली बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को 5-6 घंटे तक भिगो दें. वहीं आप मूंग दाल को रात भर पानी में भिगो कर छोड़ सकते हैं. इसके बाद भीगी हुई मूंग दाल को धोकर मिक्सर ग्राइंडर में डालें. अब इसमें हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, अदरक और नमक डालकर पीस लें. ध्यान रहे कि ये पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए. अब मूंग दाल के पेस्ट को बॉउल में पलट दें. फिर इसमें दही एड करें, वहीं तड़का लगाने के लिए पैन में तेल गर्म करें. अब पैन में सरसों, हींग, उरद की दाल और करी पत्ता डालकर भूनें. फिर इसे मूंग दाल के पेस्ट में मिक्स कर दें. आखिर में हरा धनिया डालें. फिर इसमें इनो और हल्का सा पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. बस आपका इडली का बैटर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: बैंगन के भरते में चाहिए गांव वाला स्वाद? एक बार ये रेसिपी करें ट्राई, कंट्रोल नहीं होगी भूख, देखें वीडियो रेसिपी

अब इडली मेकर के सांचे में तेल लगाएं. फिर इस पर कद्दूकस किया हुआ चकुंदर रखें और ऊपर से इडली का बैटर डालकर इडली मेकर के सभी सांचों को भर दें. अब इडली को अच्छी तरीके से बेक कर लें. कुछ देर बाद इसे निकालकर चेक करें. आपकी सॉफ्ट और स्पंजी इडली तैयार हो जाएगी. आप इसे नारियल की चटनी या हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Tags: Food, Food Recipe, Instagram video, Lifestyle





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments