Friday, March 28, 2025
Google search engine
HomeNationalना इंडिया, ना एनडीए; मायावती बोलीं- बसपा से गठबंधन को सब आतुर...

ना इंडिया, ना एनडीए; मायावती बोलीं- बसपा से गठबंधन को सब आतुर लेकिन अकेले चुनाव लड़ेंगे


ऐप पर पढ़ें

BSP Supremo Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ किया है कि बसपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और चार राज्‍यों में विधानसभा के आम चुनाव में अकेले ही लड़ेगी। पार्टी ‘इंडिया’ या ‘एनडीए’ किसी गठबंधन का हिस्‍सा नहीं होगी। मायावती ने कहा कि मीडिया बार-बार भ्रांतियां न फैलाए। साथ ही जोड़ा कि बसपा से गठबंधन के लिए सभी आतुर हैं। 

एक्‍स पर एक के बाद एक टिप्‍पणियों में मायावती ने कहा कि बसपा ये चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। बुधवार को उन्‍होंने कहा कि ‘एनडीए’ और ‘इंडिया’ दोनों गठबंधन में अधिकतर गरीब विरोधी जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्‍नासेठ-समर्थक और पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियाँ हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीएसपी, विरोधियों के जुगाड/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनकेे गठबंधन से सन 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडे़गी। मीडिया बार-बार भ्रान्तियाँ न फैलाए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments