Home Life Style ना लहसुन…ना प्याज, फिर भी इस पाव भाजी का मिलेगा अलग स्वाद, दिल्ली में यहां करें ट्राई; जानें लोकेशन

ना लहसुन…ना प्याज, फिर भी इस पाव भाजी का मिलेगा अलग स्वाद, दिल्ली में यहां करें ट्राई; जानें लोकेशन

0
ना लहसुन…ना प्याज, फिर भी इस पाव भाजी का मिलेगा अलग स्वाद, दिल्ली में यहां करें ट्राई; जानें लोकेशन

[ad_1]

अभिषेक तिवारी/दिल्ली: भारत की का राजधानी दिल्ली अपने विविधता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जानी जाती है. हर कोने में आपको अलग-अलग राज्यों के आकर्षक खाना मिलता है, और जब बात आती है मुंबई स्टाइल के पाव भाजी की, तो यहां का टेस्ट दिल्लीवालों को भी बेहद पसंद आता है. दिल्ली में एक ऐसा स्थान है, जहां आप प्याज और लहसुन के बिना एकदम पूरे मुंबई स्टाइल में पाव भाजी का आनंद ले सकते हैं.

लोकल 18 से बात करते हुए कुमार पाव भाजी के संचालक दिनेश कुमार ने बताया कि हम यहां मुंबई स्टाइल में लोगों को पाव भाजी परोसते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर जो पाव भाजी मिलती है, वह दिल्ली में मिलने वाले पाव भाजी से बिल्कुल अलग है. क्योंकि यहां आपको बिना प्याज और लहसुन वाले पाव भाजी खाने को मिलती है, जो स्वाद में चार चांद लगा देती है. उन्होंने कहा कि यह स्टॉल 20 सालों से चला रही हैं, जिसे दिल्ली के लोग काफी पसंद करते हैं. यहां पर ₹100 में नॉर्मल पाव भाजी, और ₹110 में बिना प्याज और लहसुन की पाव भाजी खाने के लिए मिल जाएगी.

ये है टाइम और लोकेशन
कुमार पाव भाजी कॉर्नर पूर्वी दिल्ली के कृष्ण नगर मार्केट में स्थित है. यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन पिंक लाइन पर स्थित कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन है. कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन से इस शॉप की दूरी मात्र 500 मीटर है. यहां पर शाम 4बजे से लेकर के रात के 10:00 बजे तक पाव भाजी परोसा जाता है.

Tags: Food, Food 18, Street Food

[ad_2]

Source link