Home Tech & Gadget ना हैकिंग का डर, ना वायरस का खतरा… आपके फोन को सेफ रखेंगे ये ऐप; टॉप लिस्ट

ना हैकिंग का डर, ना वायरस का खतरा… आपके फोन को सेफ रखेंगे ये ऐप; टॉप लिस्ट

0
ना हैकिंग का डर, ना वायरस का खतरा… आपके फोन को सेफ रखेंगे ये ऐप; टॉप लिस्ट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन्स हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं और हमारे सबसे जरूरी से लेकर सबसे प्राइवेट डाटा तक उनमें मौजूद होता है। ऐसे में किसी भी तरह के साइबर अपराध और हैकिंग के चलते उनका डाटा लीक या चोरी होने का रिस्क नहीं लिया जा सकता। रोज नई-नई तरह के वायरस, मालवेयर और स्पाईवेयर्स से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आती हैं और खासकर एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे खतरों से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। अगर आप हैकिंग और वायरस जैसे खतरों से सुरक्षा चाहते हैं तो भरोसेमंद एंटीवायरस ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। हम टॉप-5 एंटीवायरस ऐप्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Norton Mobile Security

सबसे लोकप्रिय एंटीवायरस ऐप्स में शामिल Norton Mobile Security के साथ यूजर्स फिशिंग अटैक्स, हैकिंग और स्पाईवेयर जैसे खतरों से बचे रहते हैं। इस ऐप का इंटरफेस बिल्कुल सिंपल है और इसके जरिए आसानी से डिवाइस को स्कैन किया जा सकता है। ऑनलाइन प्रोटेक्शन फंक्शन के साथ इंटरनेट पर वायरस से जुड़े खतरों से बचाव होता है और यूजर्स को पूरी सुरक्षा मिलती है। यह ऐप फ्री है लेकिन इसके प्रीमियम वर्जन के लिए भुगतान किया जा सकता है। 

यह ऐप डाउनलोड करते ही अकाउंट से उड़ गए 5 लाख रुपये, चूके तो आप होंगे अगला शिकार

KasperSky Mobile Antivirus

मालवेयर, वायरस, स्पाईवेयर और स्कैम्स से सुरक्षा देने के लिए यह ऐप रियल-टाइम डिफेंस फंक्शनैलिटी देती है। अगर किसी वजह से फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो ऐप में मिलने वाले खास फीचर्स के चलते उसे रिमोटली लॉक और वाइप किया जा सकता है। एंटी थेफ्ट फीचर्स के अलावा इस ऐप में वेब प्रोटेक्शन भी दिया जता है, जिसके चलते यूजर्स किसी तरह की खतरनाक वेबसाइट पर नहीं पहुंचते या फिर असुरक्षित लिंक पर क्लिक करने से बच जाते हैं। 

Avast Mobile Security 

सबसे पावरफुल फ्री सिक्योरिटी ऐप्स में से एक अवास्ट मोबाइल सिक्योरिटी में ढेरों सिक्योरिटी फंक्शंस मिलते हैं। यह फ्री ऐप फुल स्कैनिंग के अलावा ऐप लॉक का विकल्प भी देती है, जिसके साथ बेहतर प्राइवेसी के लिए अन्य ऐप्स पिन या पासवर्ड की मदद से लॉक की जा सकती हैं। यह ऐप URL प्रोटेक्शन, PUA और मालवेयर स्कैनिंग, रिमोट डाटा वाइप और VPN जैसे फीचर्स अल्टीमेट वर्जन में ऑफर करती है। 

रातभर चार्जिंग और सस्ते चार्जर का इस्तेमाल, फोन की बैटरी बर्बाद कर देंगी ये 10 गलतियां

McAfee Mobile Security 

ढेरों सुरक्षा फीचर्स के साथ आने वाली इस ऐप में प्रोटेक्शन स्कोर मिलता है। इस स्कोर के साथ डिवाइस के सुरक्षा स्तर की जानकारी मिल जाती है और यूजर्स को बताया जाता है कि किन बातों का ध्यान रखते हुए वे प्रोटेक्शन स्कोर बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा रेग्युलर स्कैन्स के जरिए यह ऐप मालवेयर और स्पाईवेयर जैसे खतरों से सुरक्षित रखती है। इसका डाउनलोड साइज केवल 53MB है और इसे यूज करना बेहद आसान है।

AVG Antivirus 

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इस लोकप्रिय एंटीवायरस प्रोग्राम में ढेरों सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं, जिनके साथ मालवेयर और अन्य खतरों से सुरक्षा मिलती है। यह फ्री ऐप है और इसमें रियल-टाइम स्कैनिंग फंक्शन मिलता है, जिसके साथ रियल-टाइम में मालवेयर और ऐसे अन्य खतरों के लिए स्कैनिंग की जा सकती है। साथ ही यह ऐप एंटी-थेफ्ट प्रोटेक्शन, ऐप लॉकिंग और WiFi सिक्योरिटी भी ऑफर करती है। 

[ad_2]

Source link