ऐप पर पढ़ें
पंजाब पुलिस ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों ने अमृतपाल को एक कार से भागने में मदद की और पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि वह जालंधर के नंगल अंबियन गांव में एक गुरुद्वारे गया था। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर धमकी मिली है। इसके बाद उनके नागपुर स्थित घर और कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई। एक व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर भाजपा नेता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ें मंगलवार की टॉप-5 न्यूज…
मर्सिडीज से मारुति और फिर बाइक, अमृतपाल ने कैसे दिया चकमा
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह बीते चार दिनों से पंजाब पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। उसे पकड़ने के लिए राज्य भर में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। धर-पकड़ की कोशिशों के बीच अमृतपाल को एक टोल प्लाजा पर लगे सिक्योरिटी फुटेज में देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह फुटेज उसी दौरान का है जब वह पुलिस की पकड़ से बाल-बाल बच निकला था। पढ़ें पूरी खबर…
अतीक के दफ्तर की दीवारों से पिस्टल-तमंचे और कैश मिले
प्रयागराज में सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पहले ही ध्वस्त कर दिए गए अतीक अहमद के धूमनगंज स्थित मकान में बने दफ्तर से मंगलवार को पुलिस ने बड़ी संख्या में असलहे और कैश बरामद किए हैं। यह असलहे और कैश दीवारों के साथ ही फर्श के नीचे दबाकर रखे गए थे। दीवारों और फर्श को तोड़ने के बाद इन्हें बरामद किया गया। पढ़ें पूरी खबर…
बेंगलुरु की लड़की के नंबर से नितिन गडकरी को धमकी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर धमकी मिली है। फोन करने वाले शख्स ने उनका घर और ऑफिस उड़ाने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम जयेश पुजारी बताया है। उसने कहा है कि पिछली बार उसने 100 करोड़ रुपए मांगे थे। लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री को कम से कम 10 करोड़ रुपए देने होंगे। पढ़ें पूरी खबर…
तुम्हारे हाथ खून से सने हैं, सैनिक ने बाइडेन को सुनाया
अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन को तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को अमेरिकी वायुसेना के एक पूर्व अधिकारी ने जो बाइडेन को खूब खरी-खोटी सुनाई। यूएस वायु सेना के पूर्व अधिकारी ने मिडिल-ईस्ट में अमेरिकी युद्धों में जो बाइडेन की भूमिका पर सवाल सवाते हुए कहा कि ‘बाइडेन के हाथ खून से रंगे हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…
चीन ने 53 देशों में बनाए 102 गुप्त पुलिस स्टेशन
दुनिया के अलग-अलग देशों में चीन के गुप्त पुलिस स्टेशन सुरक्षा के लिहाज से नया खतरा बनते जा रहे हैं। स्पेन स्थित मानवाधिकार ग्रुप सेफगार्ड ने सितंबर 2022 में पहली बार इसका खुलासा किया था। इसमें बताया कि चीनी प्रवासी पुलिस स्टेशन (COPS) 5 महाद्वीपों में ऑपरेट हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 53 देशों में लगभग 102 ऐसे स्टेशन चल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…