[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
इजरायल पर हमास हमले के दौरान बंधक बनाई गई 23 वर्षीय जर्मन युवती शनि लौक का शव गाजा में मिला है। हमास के आतंकियों ने गाजा की सड़कों पर युवती को निर्वस्त्र घुमाया था। हमास के आतंकियों द्वारा सात अक्तूबर को बंधक बनाई गई जर्मन युवती लौक की मौत हो गई है। उसका शव गाजा में इजरायली सैनिकों को मिला है, उसके परिवार और इजरायल सरकार ने भी इसकी पुष्टि की।
उनकी बहन आदि लौक ने सोशल मीडिया पर कहा कि बहुत दुख के साथ हम अपनी बहन की मौत की पुष्टि कर रहे हैं। लौक को बंधक बनाने के बाद एक पिकअप ट्रक में निर्वस्त्र घुमाया गया था। आतंकी हमलों के तुरंत बाद साझा किए गए वीडियो में शनि एक पिकअप में लेटी हुई थीं, उसके परिवार का कहना था कि शनि की पहचान उसके बालों और टैटू से की थी।
लौक के लापता होने के बाद उसकी मां रिकार्डा लौक ने अपील की थी, जिसमें जर्मन और इजरायली सरकारों से शनि लौक को वापस लाने की मांग की गई थी।
हमास ने कर दिया था सिर कलम
इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हरजोग का कहना है कि हमास ने लौक का सिर कलम कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमें खबर मिली है कि लौक की हत्या और मौत की पुष्टि की गई है। उनका कंकाल मिला है। इसका मतलब है कि उन बर्बर, जानवरों ने उनका सिर काट दिया था।’
इजरायली राष्ट्रपति का कहना था कि पहचान की प्रक्रिया में देर इसलिए लगी, क्योंकि लोगों के साथ क्रूरता की गई थी, उन्हें जलाया गया और शरीर को नुकसान पहुंचाया गया था।
लौक को किब्बुत्ज में हुए नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से हमास के आतंकवादियों ने अगवा किया था और जबरदस्ती गाजा पट्टी ले जाया गया था। वीडियो में नजर आ रहा है कि हमास के आतंकवादी महिला को मार रहे हैं और उसपर थूक रहे हैं।
[ad_2]
Source link