Saturday, April 5, 2025
Google search engine
HomeNationalनीतीश और ममता अब बिहार में करेंगे बैठक, कहा- सभी दल साथ...

नीतीश और ममता अब बिहार में करेंगे बैठक, कहा- सभी दल साथ आएं, तो BJP हो जाएगी जीरो!


हाइलाइट्स

नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी के साथ मुलाकात के बाद कहा कि बेहद सकारात्मक बातचीत हुई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए
बिहार के CM ने कहा कि विपक्षी दलों को एकसाथ बैठक रणनीति तैयार करने की जरूरत

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बिहार के अपने समकक्ष नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ सोमवार को संक्षिप्त मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा विरोधी पार्टियों के महागठबंधन को लेकर उन्हें कोई अहंकार नहीं है और यह सबसे बड़ा गठबंधन होने जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि वह पहले भी कह चुकी हैं कि उन्हें सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के बड़ी चुनावी लड़ाई के लिए एकजुट होने पर कोई आपत्ति नहीं है. वहीं, नीतीश कुमार ने भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए.

बिहार के CM ने कहा कि विपक्षी दलों को एकसाथ बैठक रणनीति तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया, शासन करने वालों को केवल प्रचार करने में दिलचस्पी है. साथ ही ममता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से सिर्फ एक अनुरोध किया है. जयप्रकाश (नारायण) जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ. अगर बिहार में सर्वदलीय बैठक होती है, तो वे तय कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है. लेकिन पहले,  एक संदेश देना होगा कि हम एकजुट हैं. ममता ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है, कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. वह चाहती हैं कि बीजेपी शून्य हो जाए.

नीतीश कुमार की पार्टी द्वारा प्रस्तावित एक सीट-एक-उम्मीदवार के फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि यदि विचार, दृष्टि और मिशन स्पष्ट हैं, तो कोई समस्या नहीं होगी. इसे “बहुत सकारात्मक चर्चा” कहते हुए, नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने आगामी चुनावों से पहले सभी तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “जो अब शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. वे सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. देश के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

Tags: 2024 Loksabha Election, BJP, Mamta Banarjee, Nitish kumar



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments