
[ad_1]
नई दिल्ली: एल्विश यादव से जुड़े रेव पार्टी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दावा है कि आरोपी राहुल का फोन एल्विश यादव केस से जुड़े कई राज खोल रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राहुल के फोन से कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है, जिसके जरिए राहुल के सांप के जहर की डील करने के सुराग मिले हैं. पुलिस सूत्रों का दावा है कि आरोपी राहुल बातचीत के लिए अलग और पैसों के लेनदेन के लिए अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तमाल करता था.
पुलिस सूत्र ने कहा कि आरोपी राहुल इतना शातिर है कि वह सांप के जहर के लिए जब किसी से शख्स (पार्टी) से बात करता था तो सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग ऐप का इस्तमाल करता था और पैसों के लेनदेन के लिए अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐप का इस्तमाल करता था. ये वो ऐप हैं, जो प्ले स्टोर या पब्लिक प्लेटफार्म पर आसानी से लोगों नहीं मिलती हैं. आरोपी राहुल के फोन से कई संदिग्ध नंबर पुलिस को मिले हैं, जिसकी जांच नोएडा पुलिस कर रही है.
आरोपी राहुल के फोन और पुलिस द्वारा जब्त की गई नीली डायरी में कई नाम ऐसे हैं, जो नोएडा पुलिस की जांच का दायरा बढ़ा रहे हैं. आरोपी राहुल के फोन में पुलिस को कई वीडियो भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है और वीडियो में मौजूद लोगों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस के हाथ एल्विश यादव और राहुल के बीच की कड़ी के बारे में भी कुछ लीड मिली है, जिसको लेकर आज राहुल से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अब उस 20 एमएल सांप के जहर की लैब रिपोर्ट की का इंतजार है, जिसे नोएडा पुलिस ने जयपुर की लैब में भेजा है.
कोई दूध का धुला नहीं, मुझसे गलती हुई है और… रेव पार्टी कांड के बीच आया एल्विश यादव का नया वीडियो
बता दें कि नोएडा में रेव पार्टी में सांप के विष के संदिग्ध उपयोग के मामले में एल्विश यादव बुरी तरह फंसे हुए हैं. सपेरों समेत पांच लोग और यूट्यूबर एल्विश यादव वन्यजीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों तथा भादंसं की आपराधिक साजिश धारा के तहत दर्ज मामले में छह नामजद आरोपी हैं. आरोपियों– राहुल (32), टीटू नाथ (45) ,जयकरण (50) ,नारायण (50) तथा रवि नाथ (45) को तीन नवंबर को नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. पांचों दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर में मोहरबंद गांव के रहने वाले हैं.
जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन पीपुल्स फॉर एनीमल्स (पीएफए) की एक अधिकारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था. पीएफए की अध्यक्ष और भाजपा नेता मेनका गांधी ने यादव पर सांप के विष की अवैध बिक्री में संलिप्त रहने का आरोप लगाया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. चार नवंबर को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एल्विश यादव को कुछ देर के लिए पूछताछ के वास्ते रोका था, लेकिन बाद में छोड़ दिया था. वह एक कार में अपने दोस्तों के साथ जा रहा था.
.
Tags: Crime News, Noida news, Noida Police
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 13:35 IST
[ad_2]
Source link