Home Life Style नेगेटिव एनर्जी हटाने के चक्कर में नुकसान न कर बैठें, जानिए नमक-फिटकरी रखने का सही तरीका

नेगेटिव एनर्जी हटाने के चक्कर में नुकसान न कर बैठें, जानिए नमक-फिटकरी रखने का सही तरीका

0
नेगेटिव एनर्जी हटाने के चक्कर में नुकसान न कर बैठें, जानिए नमक-फिटकरी रखने का सही तरीका

[ad_1]

Last Updated:

Sendha Namak Se Jude Upay : घर की ऊर्जा को साफ और हल्का बनाए रखना जरूरी है, लेकिन आधी-अधूरी जानकारी के साथ किए गए उपाय उल्टा असर दिखा सकते हैं.

नेगेटिव एनर्जी हटाने के चक्कर में नुकसान न कर बैठें, कैसे रखें नमक-फिटकरी?

नमक और फिटकरी से जुड़ा वास्तु

हाइलाइट्स

  • सेंधा नमक और फिटकरी का सही उपयोग जानें.
  • 2-3 घंटे बाद सेंधा नमक या फिटकरी हटा दें.
  • नमक या फिटकरी को बहते पानी में बहाएं.

Sendha Namak Se Jude Upay : अक्सर लोगों को ये लगता है कि घर की परेशानियों, तनाव या लगातार बिगड़ते हालात की वजह बाहर की दुनिया होती है. लेकिन वास्तु और एनर्जी साइंस मानता है कि कई बार इसके पीछे घर में जमा हो चुकी नकारात्मक ऊर्जा होती है. इसे साफ करने के लिए लोग कई घरेलू उपाय करते हैं, जैसे सेंधा नमक रखना, फिटकरी इस्तेमाल करना या फिर 108 लैंप जलाना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन उपायों को गलत जगह या गलत तरीके से रखने पर ये फायदे के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकते हैं? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

आजकल सोशल मीडिया पर कई लोग सलाह देते हैं कि टॉयलेट, स्टोररूम या बेडरूम में सेंधा नमक के टुकड़े रख दो या फिटकरी रख दो – इससे नेगेटिव एनर्जी हटेगी. यह बात सही है कि सेंधा नमक और फिटकरी में माहौल की नकारात्मकता को खींचने की ताकत होती है. लेकिन इनका इस्तेमाल करने का भी एक तरीका होता है.

अगर आप सेंधा नमक या फिटकरी को किसी कोने में लंबे समय तक रख देते हैं तो वह पहले की जमा नेगेटिव एनर्जी को तो सोख लेता है, लेकिन कुछ घंटों बाद वही ऊर्जा फिर से उसी जगह फैलने लगती है. इसीलिए यह जरूरी है कि जब भी आप सेंधा नमक या फिटकरी का इस्तेमाल करें, तो उसे 2-3 घंटे बाद हटा दें या बहते पानी में बहा दें.

कहां रखें, कितनी देर रखें?
-टॉयलेट या बाथरूम में: सेंधा नमक का छोटा सा टुकड़ा किसी कटोरी में रख सकते हैं, लेकिन हर दो-तीन घंटे में उसे हटा दें या बदल दें.
-स्टोररूम में: अगर यहां रख रहे हैं तो शाम के समय रखकर रात में हटा लें.
-बेडरूम में: बेड के नीचे रखने की सलाह दी जाती है लेकिन पूरी रात नहीं. दो घंटे से ज़्यादा न रखें.

क्यों जरूरी है समय का ध्यान रखना?
ये उपाय तभी असरदार होते हैं जब इन्हें सीमित समय तक इस्तेमाल किया जाए. जैसे ही नमक या फिटकरी अपने अंदर ऊर्जा सोख लेता है, उसके बाद वह उल्टा असर दिखाने लगता है. कई बार लोग इसे हफ्तों तक रखे रहते हैं और सोचते हैं कि ये अभी भी काम कर रहा है, जबकि असल में वह नेगेटिविटी वापस वातावरण में छोड़ रहा होता है.

क्या करें इन उपायों के बाद?
-इस्तेमाल किए गए सेंधा नमक को बहते पानी में बहा दें या जमीन में दबा दें.
-फिटकरी को अगली बार इस्तेमाल करने से पहले उसे धूप में रखकर शुद्ध करें.
-हर बार नया नमक या साफ की गई फिटकरी ही दोबारा प्रयोग करें.

homeastro

नेगेटिव एनर्जी हटाने के चक्कर में नुकसान न कर बैठें, कैसे रखें नमक-फिटकरी?

[ad_2]

Source link