Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetनेटफ्लिक्स का सामान्य मासिक प्लान कहीं ₹1125 तो कहीं सिर्फ 127 रुपये

नेटफ्लिक्स का सामान्य मासिक प्लान कहीं ₹1125 तो कहीं सिर्फ 127 रुपये


ऐप पर पढ़ें

Netflix Plan: दुनिया की सबसे बड़ी पेड-स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन के लिए जहां भारत के लोगों को 200 रुपये से भी कम रकम चुकानी पड़ती है, वहीं स्विट्जरलैंड में 13.54 डॉलर या करीब 1125 रुपये। सबसे कम पैसा देना पड़ता है पाकिस्तानियों को। यहां एक महीने के लिए लोगों को महज 127.25 रुपये (INR) ही देने पड़ते हैं। 

बता दें बीते हफ्ते नेटफ्लिक्स ने कई वर्षों में पहली बार अपने सबसे शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसमें उसने रिकॉर्ड सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। नेटफ्लिक्स ने तीसरी तिमाही में 87.6 लाख ग्राहकों को जोड़ा। नेटफ्लिक्स बुधवार से अमेरिका में अपने सबसे महंगे प्लान – प्रीमियम एड फ्री प्लान की कीमत 3 डॉलर बढ़ाकर 23 डॉलर और अपने बेसिक प्लान की कीमत 2 डॉलर बढ़ाकर 12 डॉलर कर रही है। इतनी ही बढ़ोतरी UK और यूरोप में की गई है। आइए देखते हैं कहां किस देश में न्यूनतम कितना है नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन का मासिक चार्ज…

  1. स्विट्जरलैंड – $13.54 (1125.48 रुपये)
  2. प्यूर्टो रिको – $9.99 (830.40 रुपये)
  3. बेल्जियम – $9.77 (812.11 रुपये)
  4. फ्रांस – $9.77 (812.11 रुपये)
  5. लक्जमबर्ग – $9.77 (812.11 रुपये)
  6. स्वीडन – $9.05 (752.26 रुपये)
  7. उरुग्वे – $9.01 (748.94 रुपये)
  8. चेकिया – $8.98 (746.44 रुपये)
  9. अजरबैजान – $8.89 (738.96 रुपये)
  10. इजरायल – $8.69 (722.34 रुपये)
  11. जर्मनी – $8.69 (722.34 रुपये)
  12. स्पेन – $8.69 (722.34 रुपये)
  13. इटली – $8.69 (722.34 रुपये)
  14. नीदरलैंड – $8.69 (722.34 रुपये)
  15. कजाकिस्तान – $8.57 (712.36 रुपये)
  16. सऊदी अरब – $8.53 (709.04 रुपये)
  17. ओमान – $8.39 (697.40 रुपये)
  18. मेक्सिको – $8.12 (674.96 रुपये)
  19. हांगकांग – $8.05 (669.14 रुपये)
  20. कतर – $7.99 (664.15 रुपये)
  21. यूएई – $7.90 (656.67 रुपये)
  22. दक्षिण कोरिया – $7.13 (592.67 रुपये)
  23. पोलैंड – $7.06 (586.85 रुपये)
  24. ऑस्ट्रेलिया – $7.04 (585.18 रुपये)
  25. यूएसए – $6.99 (581.03 रुपये)
  26. चिली – $6.87 ( 571.05 रुपये)
  27. जापान – $6.79 (564.40 रुपये)
  28. यूके – $6.35 (527.83 रुपये )
  29. मलेशिया – $6.02 (500.40 रुपये)
  30. यूक्रेन – $5.52 (458.84 रुपये)
  31. ब्राजील – $5.20 (432.24 रुपये)
  32. दक्षिण अफ्रीका – $5.19 (431.41 रुपये)
  33. पनामा – $4.99 (414.78 रुपये)
  34. फिलीपींस – $4.39 (364.91 रुपये)
  35. इंडोनेशिया – $4.24 (352.44 रुपये)
  36. घाना – $4.10 (340.80 रुपये)
  37. कोलम्बिया – $4.08 (339.34 रुपये)
  38. श्रीलंका – $4.05 (336.85 रुपये)
  39. अल्जीरिया – $3.95 (328.53 रुपये)
  40. तंजानिया – $3.89 (323.54 रुपये)
  41. नाइजीरिया – $3.78 (314.39 रुपये)
  42. मोरक्को – $3.52 (292.77 रुपये)
  43. अर्जेंटीना – $2.85 (237.04 रुपये)
  44. भारत – $2.40 (199.61 रुपये)
  45. तुर्किये – $2.36 (196.29 रुपये)
  46. मिस्र – $2.27 (188.80 रुपये)
  47. केन्या – $2.08 (173.00 रुपये)
  48. पाकिस्तान – $1.53 (127.25 रुपये)

स्रोत: वर्ल्ड स्टेटिस्टिक्स



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments