चीन के सिल्क रोडस्टर प्रॉजेक्ट में क्या-क्या होगा ?
चीन नेपाल में सिल्क रोडस्टर प्रॉजेक्ट को नेपाल के विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की मदद से पूरा करेगा। इस कार्यक्रम में चीन से आए कम्युनिस्ट पार्टी के दो नेता भी मौजूद थे। केपी ओली की पार्टी के नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि पहले हमें बताया गया था कि बीआरआई बड़े आधारभूत ढांचे से जुड़े प्रॉजेक्ट, कनेक्टविटी, बंदरगाह, रेलवे, एयरपोर्ट, पावर प्लांट आदि से जुड़ा है लेकिन अब इसमें चीन ने छोटे प्रॉजेक्ट को भी शामिल किया है। इसमें ट्रेनिंग देना, क्षमता बढ़ाना, स्कॉलरशिप और छोटी अवधि के आदान- प्रदान शामिल हैं।
ओली की पार्टी के नेता ने कहा कि यह एक तरह से बीआरआई से पीछे हटना हो सकता है। यह नया प्रॉजेक्ट अभी शुरुआती चरण में है और इस वजह से इसको लेकर नेपाल के राजनीतिक दलों औ सरकार की क्या प्रतिक्रिया होगी, इसकी जानकारी नहीं है। हमें यह भी नहीं पता है कि कहीं चीनी प्रोग्राम और नेपाल सरकार की नीतियों में विरोधाभास तो नहीं है। माना जा रहा है कि चीन इस सिल्क रोडस्टर प्रॉजेक्ट के जरिए पूरे दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहता है। इससे पहले चीन ने दावा किया था कि नेपाल में बीआरआई प्रॉजेक्ट शुरू हो गया है लेकिन प्रचंड सरकार ने संसद के अंदर इसे खारिज कर दिया था।