Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeWorldनेपाल में फिर आया तेज भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी...

नेपाल में फिर आया तेज भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता


Image Source : FILE
नेपाल में फिर आया तेज भूकंप

नेपाल: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप आने का क्रम थम नहीं रहा है।  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल में सुबह 7:24 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप जे झटके भारत के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं इससे पहले 16 अक्टूबर को भी नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 आंकी गई थी।  

03 अक्टूबर को आधे घंटे में दो बार आया था भूकंप 

वहीं इससे पहले 03 अक्टूबर को भी दोपहर 2.40 बजे नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए थे। इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए। मंगलवार के दिन आधे घंटे में दो बार नेपाल में भूकंप के झटके आए थे। पहला भूकंप दोपहर 2.25 बजे और दूसरा 2.51 बजे आया। नेपाल में भी भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि डर की वजह से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 रही।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का ऐसे लगा सकते हैं अंदाजा 

  • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
  • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
  • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
  • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है 
  • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है 
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं 
  • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
  • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

Latest World News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments