ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, कई दलों के नेता मौजूद रहे। हालांकि, कांग्रेस, टीएमसी समेत लगभग 19 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उद्घाटन करवाए जाने की मांग को लेकर बायकॉट किया। पीएम मोदी ने नई संसद से अपने पहले भाषण में कहा कि यह भवन देखकर हर भारतीय गौरव से भर गया है। इस भवन में विरासत भी है और वास्तु भी। संस्कृति और संविधान के भी स्वर हैं। संसद भवन के उद्घाटन समारोह से विपक्ष के बहिष्कार के बीच विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। इस बीच, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भी कांग्रेस ने जिक्र किया, जिसपर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में जमकर वार-पलटवार हुआ।
नेहरू पर कांग्रेस-बीजेपी में वार-पलटवार
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जवाहर लाल नेहरू की एक तस्वीर ट्वीट की। इसमें नेहरू के आकार को काफी ऊंचा दिखाया गया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को काफी छोटा रखा गया। कांग्रेस ने यह तस्वीर ट्विटर पर ट्वीट करके कैप्शन लिखा, ”कितनी भी कोशिश कर लो।” इस मौके पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया। पार्टी ने एक वैसी ही ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर ट्वीट की, जिसमें नेहरू के कद को रील लाइफ में ऊंचा दिखा गया, जबकि रियल लाइफ में काफी छोटा। इस तरह बीजेपी ने कांग्रेस के नेहरू वाले ट्वीट पर जोरदार पलटवार किया।
नेहरू पर हमलावर रही है बीजेपी
दरअसल, जवाहर लाल नेहरू पर बीजेपी के कई नेता हमलावर रहे हैं। संसद भवन में स्थापित की गई ‘सेंगोल’ को लेकर भी बीजेपी ने नेहरू और कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा था कि सेंगोल को वॉकिंग स्टिक बनाकर आनंद भवन में रख दिया गया था। हमने उस सेंगोल को आनंद भवन से निकाला। नए संसद भवन में उसे स्थापित करके आजादी के उस पहले पल को पुनर्जीवित करने का मौका मिला। बता दें कि अंग्रेजों से साल 1947 में सत्ता हस्तांतरण के बाद सेंगोल को प्रयागराज के आनंद भवन की नेहरू गैलरी में रख दिया गया था। वहां इसके बारे में लिखा गया था कि जवाहरलाल नेहरू को भेंट में मिली छड़ी। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस और नेहरू पर सेंगोल को उचित सम्मान नहीं दिए जाने का आरोप भी लगाया।
उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं प्रधानमंत्री: राहुल
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।” प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया और ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया। पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी ने द्वार संख्या-एक से संसद भवन परिसर में प्रवेश किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी और बिरला ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।