[ad_1]
Last Updated:
Nainital Tourist Spot: नैनीताल का नया ट्रेंडिंग टूरिस्ट स्पॉट सूखताल झील अब पूरी तरह से साफ-सुथरी और हरी-भरी हो गई है. कुमाऊं मंडल विकास निगम ने झील की गहराई बढ़ाई है और किनारों को मजबूत किया है. झील के बीच में…और पढ़ें
सूखाताल झील का सौंदर्यकरण किया जा रहा है
हाइलाइट्स
- सूखाताल झील नैनीताल का नया टूरिस्ट स्पॉट है.
- झील की गहराई बढ़ाई गई और किनारे मजबूत किए गए हैं.
- झील के बीच में खूबसूरत पार्क और आधुनिक लाइटिंग है.
Nainital Tourist Spot: उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशन नैनीताल से बस 2 किलोमीटर की दूरी पर अब एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन तैयार हो चुका है- सूखाताल झील. कभी सूखी और गंदगी से भरी दिखने वाली ये झील अब पूरी तरह बदल चुकी है. कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इसके कायाकल्प का ज़िम्मा उठाया और अब ये झील एक नए अंदाज में सैलानियों का दिल जीतने को तैयार है. पहले जहां झील में गाद जमा रहती थी और साल में आधे वक्त तक पानी तक नहीं रहता था, वहीं अब इसकी गहराई बढ़ा दी गई है. झील की पूरी सफाई कर दी गई है और किनारों को पक्का कर मजबूत बनाया गया है, जिससे ये झील अब हर मौसम में खूबसूरत और भरी हुई नजर आएगी.
झील के बीच बना खूबसूरत पार्क
इस नए प्लान के तहत सूखाताल झील को दो हिस्सों में बांटा गया है और उसके बीच में एक सुंदर पार्क तैयार किया गया है. झील के चारों ओर टाइल्स लगे साफ-सुथरे रास्ते बनाए गए हैं. रात में टहलने के लिए इनमें अच्छी लाइटिंग की भी व्यवस्था है. इसके अलावा, आसपास पेड़-पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाई गई है जिससे पूरा इलाका और भी हरा-भरा दिखने लगा है.
सैलानियों के लिए पार्किंग और कैफे जैसी सुविधाएं
पर्यटकों की सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा गया है. झील के पास एक मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई गई है जिसमें अब एक मॉडर्न कॉम्प्लेक्स भी खुल गया है. इसमें कैफे, रेस्टोरेंट और बाकी जरूरी चीजें मौजूद हैं. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए लिफ्ट की भी सुविधा है, ताकि सभी आराम से झील का मज़ा ले सकें. नई सूखाताल झील अब सिर्फ घूमने की जगह नहीं रही, बल्कि ये स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का भी बड़ा जरिया बन चुकी है. नैनीताल आने वाले टूरिस्ट अब इस झील को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link