Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeNationalनैमिषारण्य से सपा का नया नारा, अबकी भाजपा हारेगी बूथ-बूथ, अहंकार उतारेगा...

नैमिषारण्य से सपा का नया नारा, अबकी भाजपा हारेगी बूथ-बूथ, अहंकार उतारेगा यूथ


ऐप पर पढ़ें

सीतापुर के तीर्थ स्थल नैमिषारण्य में आयोजित सपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा, 2024 के चुनाव में जीत के लिए हमें सजग रहकर काम करना होगा। इस दौरान दौरान अखिलेश ने नैमिषारण्य से संदेश देते हुए नया नारा भी दिया। अबकी भाजपा हारेगी बूथ-बूथ, अहंकार उतारेगा यूथ!…।  दो दिवसीय प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सपा प्रमुख ने बिना नाम लिए कहा कि असुर वही जो अत्याचार कर रहे हैं। यह देवताओं की भूमि है, ऋषि मनीषियों की भूमि है यहां असुरों के असुर का भी देवभूमि पर असर नहीं रहा है इसीलिए जनमानस को बचाने के लिए हम यहां प्रार्थना करते हैं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह देवभूमि एक सुरक्षित स्थान है जहां असुरों को आने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने डिप्टी सीएम के लिए कहा कि आपके सवालों से बचते नजर आ रहे हैं  कानून व्यवस्था का क्या हाल है क्या इन्वेस्टमेंट आया है नैमिष के विकास में सपा के कार्यकाल में काफी योजनाएं आई मैं यहां खड़े होकर यह कह सकता हूं कि यह एक सुरक्षित स्थान है जहां असुरों को आने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा हमारे विधायकों ने बिजली, सड़क और मंदिरों को सजाया-संवारा और अच्छे ढंग से बनवाया है यहां तो सीएम वादा करके इस पावन भूमि से गए थे और अभी वादा पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने अपने प्रशक्षिण कार्यक्रम में कहा कि कार्यकर्ताओं को घर घर जाना होगा उन्हें इस बात पर भी नजर रखनी होगी कि मतदाता सूची से नाम न कटने पाए। हर स्तर पर उन्हें सजग रहना होगा तभी उत्तर प्रदेश लोक सभा के चुनाव में हम विजय होंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा हमें जागरूक रहना है हमें किसी बहकावे में नहीं आना है हमें जनता के बीच में रहकर काम करना है उन्होंने कहा की अभी सजग हो जाइए अभी से सपा को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने शुरू कर दीजिए। यह लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments