ऐप पर पढ़ें
नोकिया का नया 5G फोन जल्द ही बाजार में धूम मचाने आ रहा है। कंपनी अपने नए फोन के तौर पर Nokia G42 5G के जल्द ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले, फोन को एक डच ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिसमें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। Nokia G42 5G को 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसा लगता है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन नोकिया की “क्विकफिक्स” तकनीक के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसे यूजर्स के लिए टियरडाउन और स्क्रीन या बैटरी रिप्लेसमेंट को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। फोन के खास फीचर्स में 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी शामिल है। कितनी है नए फोन की कीमत, चलिए बताते हैं…
फोन पर मिलेगा 3 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी
दरअसल, अपकमिंग Nokia G42 5G डेनिश रिटेल वेबसाइट Fotex पर दिखाई दिया, जिसे सबसे पहले Nokiamob.net ने देखा था हालांकि अब इसे लिस्टिंग को हटा दिया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, Nokia G42 5G की कीमत DKK 1,999 (लगभग 24,100 रुपये) है। रैम और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लिस्टिंग में इसे लैवेंडर और मेट्योर ग्रे कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि नोकिया इस फोन पर तीन साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी ऑफर करेगा।
लपक लो ऑफर: ₹10999 में मिल रहे 43 inch के ये दो Smart TV, दोनों में 30W साउंड
Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
कहा जा रहा है कि अपकमिंग Nokia G42 5G एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 6.56-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले होगा, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। ई-कॉमर्स लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर से लैस होगा।
सपना सच: ₹16999 में मिल रहा 5G iPhone, फ्लिपकार्ट लाया बैक टू कैंपस डील
फोन में क्विकफिक्स रिपेयरेबिलिटी दिखाई गई है। इस सुविधा के साथ, यूजर्स नोकिया डिवाइस की बैटरी, चार्जिंग पोर्ट और स्क्रीन को iFixit के रिपेयर गाइड, टूल और पार्ट्स से स्वैप कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल के मेन सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सेल के 2 कैमरा सेंसर मिलेंगे। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।