
[ad_1]
हाइलाइट्स
हिंदू धार्मिक पुराणों के अनुसार, तुलसी का पौधा बहुत शुभ होता है.
रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
Astro Tips For Tulsi : हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को ईश्वर की तरह माना जाता है. ऐसे कई पेड़-पौधे हैं जिनकी पूजा की जाती है. भारतवर्ष में हर घर के आंगन में आपको एक पौधा देखने को जरूर मिल जाएगा. इस पौधे पर लोग प्रतिदिन जल चढ़ाकर पूजा करते हैं. इस पौधे का नाम है तुलसी. आयुर्वेद में भी तुलसी को एक बहुत गुणकारी और लाभकारी पौधा बताया गया है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है, इसलिए इसे हर घर में लगाना शुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि तुलसी के पौधे में सूर्योदय के समय जल देने से जीवन में सकारात्मकता आती है और पूरा जीवन सुखमय व्यतीत होता है. कुछ दिन ऐसे भी हैं, जब तुलसी में जल नहीं अर्पित करना चाहिए. माना जाता है, इन दिनों में तुलसी में जल देने से जीवन में नकारात्मकता आ सकती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
रविवार को नहीं चढ़ाया जाता तुलसी में जल
हिंदू धार्मिक पुराणों के अनुसार, तुलसी का पौधा बहुत शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे में प्रतिदिन जल चढ़ाने जीवन में सुख-समृद्धि, सकारात्मकता और प्रसन्नता आती है और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, लेकिन रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए.
यह भी पढ़ें – Maha Shivratri 2023: 18 फरवरी को महाशिवरात्रि, बड़ा ही रोचक है इसका इतिहास, हिंदू धर्म में है विशेष महत्व
माना जाता है कि रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और जल चढ़ाने से उनका व्रत खंडित हो सकता है. रविवार को तुलसी के पौधे में जल नहीं चलाया जाना चाहिए.
एकादशी पर भी न दें तुलसी में जल
एकादशी का दिन हिंदू पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु का प्रिय दिन माना गया है. माता तुलसी को भी ये दिन बेहद प्रिय है. देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी का विवाह शालिग्राम के साथ हुआ था. माना जाता है कि एकादशी के दिन तुलसी माता विष्णु भगवान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
यह भी पढ़ें – बेहद लाभकारी हैं हींग के उपाय, आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो जरूर अपनाएं, चमक उठेगा भाग्य
एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. ना ही इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन ऐसा करने से माता लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं और जीवन में नकारात्मकता आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 03:40 IST
[ad_2]
Source link