Home Sports नोवाक जोकोविच की हार पर अश्विन का क्रिप्टिक ट्वीट वायरल, सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

नोवाक जोकोविच की हार पर अश्विन का क्रिप्टिक ट्वीट वायरल, सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

0
नोवाक जोकोविच की हार पर अश्विन का क्रिप्टिक ट्वीट वायरल, सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने विंबलडन 2023 के खिताबी मुकाबले में 23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर किया। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने 5 सेटों में जोकोविच को हार का स्वाद चखाया और इस हार के साथ जोकोविच की विंबलडन में चली आ रही 34 मैचों की विजयी स्ट्रीक का भी अंत हुआ। अल्कराज ने अपना पहला विंबलडन खिताब 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से जीता। अल्कराज की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया, वहीं कई दिग्गजों ने नोवाक जोकोविच की भी जमकर तारीफ की। इस दौरान अश्विन ने जोकोविच को लेकर एक ऐसा क्रिप्टिक ट्वीट किया जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Wimbledon 2023 Final : कार्लोस अलकराज ने रोमांचक फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया, विंबलडन 2023 का खिताब जीता

दरअसल, इस मैच के दौरान 7 बार के विंबलडन चैंपियन नोकोवाक जोकोविच को सर्विस में समय बर्बाद करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस सर्बियाई खिलाड़ी ने सर्विस के लिए कई बार गेंद को हवा में तो उछाला, मगर उसे हिट नहीं किया। इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार जोकोविच ने सर्विस के लिए 33 सेकंड का समय लिया। अंततः जोकोविच को दूसरे सेट के टाई-ब्रेक में समय के उल्लंघन के लिए पेनल्टी मिली।

US Open 2023: लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में मिली हार, चीनी चुनौती नहीं कर सके पार

जोकोविच पर लगी इस पेनल्टी का जश्न वहां मौजूद दर्शकों ने ही नहीं बल्कि भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी मनाया, जो इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है।

अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘समय का उल्लंघन’ और उसके बाद दो ताली वाले इमोटिकॉन्स भी पोस्ट किए।

मार्केटा वोंद्रोसोवा ने रचा इतिहास, विंबलडन जीतने वाली बनीं पहली गैर वरीय खिलाड़ी

वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस मैच को काफी गौर से देख रहे थे। मैच के बाद सचिन ने नोवाक जोकोविच के मेंटल टफनेस की तारीफ की।

सचिन ने ट्वीट कर लिखा ‘मानसिक दृढ़ता = नोवाक जोकोविच, शरीर के साथ समस्याओं के बावजूद, दिमाग उन्हें आगे बढ़ाता रहता है। क्या खिलाड़ी है!’

[ad_2]

Source link