Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNational'नो कमेंट, वो...' दानिश अली को अपशब्द कहने के बाद रमेश बिधूड़ी...

‘नो कमेंट, वो…’ दानिश अली को अपशब्द कहने के बाद रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा?


नई दिल्ली. लोकसभा में बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बीएसपी सांसद दानिश के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सियासी पारा गर्म है. अपने बयान के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी अपनी टिप्पणी के बाद पहली बार बोले. उन्होंने बसपा सांसद के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘नो कमेंट.. इस मसले पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गौर कर रहे हैं. इसके अलावा, मैं इस मसले पर अभी कुछ नहीं कहना चाहता.’

गौरतलब है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी के सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. इस बयान के बाद ही इस पर विवाद खड़ा हो गया. तमाम दलों ने इसकी निंदा की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी चर्चा के दौरान तत्काल इस पर अपना अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा था कि उनका ये बयान स्वीकार नहीं है.

बयान के बाद सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस पर खामोशी रखी थी. अब उन्होंने इतना ही कहा कि इस मसले पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गौर कर रहे हैं. इसके अलावा, मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता.’ फिलहाल उनके बयान को विपक्ष ने घोर आपत्तिजनक बताते हुए लोकसभा स्पीकर से इस पर कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी के मंत्रियों ने बयान पर जताया ऐतराज
लोकसभा में बहस के दौरान जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बयान दे रहे थे, उस समय बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और चांदनी चौक दिल्ली से सांसद डॉ. हर्षवर्धन हंसते हुए देखे गए. हालांकि, सदन से बाहर आने के बाद मीडिया ने जब उनसे इस पर सवाल पूछा तो रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो इस प्रकार के बयान का समर्थन नहीं कर सकते. वो संसदीय परंपरा के मुताबिक हमेशा से मर्यादा का पालन करते आये हैं. रमेश बिधूड़ी का बयान स्वीकार्य नहीं हो सकता है.

Tags: BJP, New Delhi news





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments