Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalनौसेना का नाविक 27 फरवरी से नेवी शिप से लापता, कोई खबर...

नौसेना का नाविक 27 फरवरी से नेवी शिप से लापता, कोई खबर नहीं; पेरेंट्स बोले- CBI जांच कराओ


ऐप पर पढ़ें

भारतीय नौसेना के एक नाविक के 27 फरवरी से नौसेना के जहाज से लापता होने की सूचना है। उनका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पश्चिमी नौसेना कमान ने कहा कि नाविक की पहचान साहिल वर्मा के रूप में की गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। कमान ने कहा, ‘इस घटना में साहिल वर्मा के 27 फरवरी 2024 से तैनाती के दौरान भारतीय नौसेना के जहाज से समुद्र में लापता होने की सूचना मिली। नौसेना ने तुरंत जहाजों और विमानों के जरिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है।’

साहिल वर्मा के माता-पिता ने नौसेना के जहाज से रहस्यमय तरीके से लापता होने की परिस्थितियों की सीबीआई जांच की मांग की है। उनके पिता सुभाष चंदर और मां रमा कुमारी जम्मू के घौ मन्हासन इलाके में रहते हैं। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि उनके लापता बेटे की सुरक्षित वापसी हो सके। चंदर ने कहा, ‘यह हैरान करने वाली बात है कि एक सैनिक अपने नौसैनिक जहाज से लापता हो गया और अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है। मुझे बताया गया कि जहाज पर लगे CCTV कैमरे चेक किए गए, जिनमें किसी को भी समुद्र में गिरते हुए नहीं देखा गया। अगर ऐसा है तो फिर मेरा बेटा कहां गया?’

29 फरवरी को बेटे का आया था फोन: पिता 

साहिल के लापता होने की सूचना मिलने के बाद रिश्तेदार और पड़ोसी भी उनके पेरेंट्स से मिलने आ रहे हैं। ये सभी लोग उसकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। नाविक के पिता ने कहा कि बेटे के लापता होने को लेकर हमें अधूरी जानकारी दी गई। नाराजगी जताते हुए चंदर ने कहा, ‘हमें 29 फरवरी को फोन आया था जिसमें बताया गया कि हमारा बेटा 2 दिन पहले से जहाज से लापता है। हमने उससे आखिरी बार 25 फरवरी को बात की थी। हमें पता नहीं कि इसके बाद उसके साथ क्या हुआ।’ माता-पिता ने कहा कि हमें न्याय चाहिए। हम जानना चाहते हैं कि हमारा बेटा कहां है। सरकार को इसकी गहन जांच के लिए मामला CBI को सौंपना चाहिए। मां ने कहा कि उनके बेटे के लापता होने को लेकर कुछ छिपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहाज पर तो 400 लोग सवार थे। आखिर मेरा ही बेटा लापता कैसे हुआ।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments