Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNational'न्याय यात्रा' में तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- 'कितनी...

‘न्याय यात्रा’ में तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- ‘कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े लेकिन…’


Patna:

Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज शुक्रवार (16 फरवरी) को बिहार के सासाराम में है. वहीं सासाराम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”भले कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े, हम नीतीश कुमार को लेकर नहीं चलेंगे और 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करेंगे.”

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान ये बाते कहा है. साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ”आज राहुल गांधी आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. यह देशभर में घूम कर देश को जोड़ने का काम रहे हैं, जो बहुत जरूरी है. आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं, वह किसी की बात नहीं सुनना चाहते हैं. वह कहते थे ”मैं मर जाऊंगा, लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा”. हम लोग भोले-भाले लोग हैं, इसलिए इस बार किसी भी कीमत पर चाहे कितना भी सहना पड़े कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े, लेकिन हम नीतीश कुमार को लेकर नहीं चलेंगे. साथ ही 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे.” अब तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर प्रदेश में सियासी पारा तेज हो गया है.

आज यूपी में प्रवेश करेगी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’

आपको बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज चंदौली से कैमूर होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यूपी में प्रवेश के मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. बता दें कि यह यात्रा 21 फरवरी तक यूपी में रहेगी, इस दौरान प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ रहेंगी और इस यात्रा के जरिए कांग्रेस की योजना 13 जिलों की 27 लोकसभा सीटों को कवर करने की है. वहीं 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 67 दिनों में 6,713 किमी की दूरी तय करेगी, जो 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments