नई दिल्ली. न्यूज18 इंडिया लगातार दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इतना ही नहीं, आकड़ों के मामले में न्यूज18 इंडिया ने आज तक को काफी पीछे छोड़ दिया है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज तक आंकड़ों को किस तरह प्रस्तुत करता है, लेकिन न्यूज18 इंडिया उससे काफी आगे है. कुल दर्शकों की संख्या में न्यूज18 इंडिया आजतक से 15 प्रतिशत आगे है, जबकि दर्शकों तक पहुंच के मामले में देश के नंबर वन चैनल ने 20 फीसदी आगे है. वहीं, देशभर में चैनल 13% और सभी एचएसएम में 15% आगे है.
सभी टाइम-बैंड
सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 16% आगे
दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक 13% आगे
शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक 16% आगे
सभी आयु वर्ग
2 और उससे अधिक के आयु वर्ग में 16% आगे
15 और उससे अधिक के आयु वर्ग में 15% आगे
22 और उससे अधिक के आयु वर्ग में 15% आगे
यूट्यूब के मामले में आज तक से 12% आगे
फेसबुक के मामले में आज तक से 27% आगे
सोर्स: BARC | मेट्रिक: औसत. साप्ताहिक AMA’000s | टीजी: एनसीसीएस सभी 15+ | अवधि: सप्ताह 26-34’23, 24 घंटे, सभी दिन | मार्केट: एचएसएम | 13 चैनल
सोर्स: BARC | मेट्रिक: क्यूम रीच’000s | टीजी: एनसीसीएस सभी 2+ | अवधि: सप्ताह 26-34’23, 24 घंटे, सभी दिन | मार्केट: एचएसएम
सोर्स: BARC | मेट्रिक: औसत. साप्ताहिक AMA’000s | टीजी: एनसीसीएस सभी 15+ | अवधि: सप्ताह 26-34’23, 24 घंटे, सभी दिन | मार्केट: पूरे देश में
सोर्स: BARC | मेट्रिक: औसत. साप्ताहिक AMA’000s | टीजी: एनसीसीएस सभी 15+ | अवधि: सप्ताह 26-34’23, सभी दिन | टाइम-बैंड: जैसा कि बताया गया है | मार्केट: एचएसएम
सोर्स: BARC | मेट्रिक: औसत. साप्ताहिक AMA’000s | टीजी: जैसा बताया गया है | अवधि: सप्ताह 26-34’23, 24 घंटे, सभी दिन | मार्केट: एचएसएम
सोर्स: फेसबुक: वीडियो व्यूज़, Crowdtangle, जुलाई’23.
सोर्स YouTube: वीडियो व्यूज़, डेटाबीइंग, जुलाई’23 में अपलोड किए गए सभी वीडियो के 5 अगस्त तक के आंकड़े
.
Tags: Network18, News18, News18 India
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 17:26 IST