Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeSportsन्यूजीलैंड का स्टार खिलाड़ी हुआ फिट, अब सेमीफाइनल में जाना होगा आसान!

न्यूजीलैंड का स्टार खिलाड़ी हुआ फिट, अब सेमीफाइनल में जाना होगा आसान!


Image Source : AP
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

NZ vs SL, ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की जंग अब काफी रोमांचक हो गई है। सेमीफाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड की टीम भी रेस में है। उन्हें अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेलना। इस स्टेडियम में उन्हें अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मिली हार के कारण उनकी टीम सेमीफाइनल में अभी तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि अभी भी उनके पास पूरा मौका है। उन्हें सेमीफाइनल में जाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। साथ ही उन्हें अपने नेट रन रेट को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले अच्छा रखना होगा।

केन विलियमसन का बड़ा बयान

न्यूजीलैंड को यह मुकाबला गुरुवार को खेलना है। इस मैच से पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को एक बयान में उम्मीद जताई कि लॉकी फर्ग्युसन की वापसी से उनके आक्रमण को धार मिलेगी। फर्ग्युसन चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके थे। विलियमसन ने मैच से पहले कहा कि वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन लाते हैं। उसने टूर्नामेंट में उपयोगी योगदान दिया है और उसके पास अपार अनुभव भी है। वह नई गेंद के गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होता है। हम पिच को देखकर टीम संयोजन तय करेंगे।

ट्रेंट बोल्ट पर क्या बोले विलियमसन

ट्रेंट बोल्ट ने आठ मैचों में दस विकेट लिए हैं लेकिन अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। विलियमसन ने इस पर कहा कि वह बेहतरीन गेंदबाज हैं। पिछले कुछ मैचों में पिचें अच्छी थी और बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। कई बार पिच से मदद भी नहीं मिलती। खिलाड़ियों के पास प्रदर्शन करने का कल फिर मौका है। उन्होंने रचिन रविंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत टैलेंटेड हैं और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। बल्ले के अलावा गेंद से भी उन्होंने सराहनीय योगदान दिया है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का होने वाला है।

यह भी पढ़ें

India TV Poll: सेमीफाइनल में किस टीम से होगा भारत का सामना, जानें फैंस ने किसे दिया सबसे ज्यादा वोट

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान का बड़ा फैसला, प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा ये खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments