
[ad_1]
हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को मिली टी20 की सबसे बड़ी जीत
क्या आपको पता है रन के अंतर से टीम इंडिया की 3 सबसे बड़ी जीत?
नई दिल्ली. भारतीय दौरे पर आई न्यूजीलैंड को वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी शिकस्त झेलनी पड़ी है. मेहमान टीम ने पहले टी20 मुकाबले में 21 रन से साहसिक जीत हासिल करने के बाद अपना हौसला बढाया था, लेकिन आखिरी के दोनों मुकाबलों में कीवी टीम अपना लय बरकरार नहीं रख सकी. नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहले लखनऊ में छह विकेट से हराया. वहीं निर्णायक मुकाबले में भी मेहमान टीम को 168 रन से करारी शिकस्त दी.
सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की रन के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. बात करें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के लिहाज से भारतीय टीम की तीन सबसे बड़ी जीत के बारे में तो वो इस प्रकार है-
यह भी पढ़ें- एबी डी विलियर्स नहीं हैं टक्कर में: सूर्य ने एक झटके में तोड़ दिया महान बल्लेबाज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया.
अहमदाबाद में मिली जीत भारतीय टीम की रन के लिहाज से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 12.1 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार भारतीय टीम को 168 रन के बड़े अंतर से जीत नसीब हुई.
भारत ने आयरलैंड को 168 रन से हराया.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के लिहाज से भारतीय टीम को अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ मिली है. यह रोमांचक मुकाबला 29 जून साल 2018 में डबलिन एम् खेला गया. यहां भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाने में कामयाब हुई. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 12.3 ओवर में 70 रन ही बना सकी. इस प्रकार भारतीय टीम को इस मुकाबले में 168 रन से बड़ी जीत मिली.
भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन से हराया.
टी20 प्रारूप में भारतीय टीम को रन के लिहाज से तीसरी बड़ी जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली है. एशिया कप 2022 का 11वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच आठ सितंबर को दुबई में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाने में कामयाब हुई. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी. इस प्रकार इस मुकाबले में भारतीय टीम को 101 रन से बड़ी जीत मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Team india
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 07:50 IST
[ad_2]
Source link