ऐप पर पढ़ें
Mohammed Shami: विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के कई हीरो रहे। विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी से तो मोहम्मद शामी ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली। इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। मजेदार जोक्स और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई की पुलिस भी खुद को इस जश्न में शामिल होने से रोक नहीं पाई।
दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट ने इसकी शुरुआत की। उसने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा,”मुंबई पुलिस आशा है कि आप आज रात के हमले के लिए मोहम्मद शामी को गिरफ्तार नहीं करेंगे।”
मुंबई पुलिस के एक्स अकाउंट ने भी तुरंत इसका जवाब दिया। उसने लिखा, “दिल्ली पुलिस आप असंख्य दिलों को चुराने के गंभीर आरोपों का मामला बनाने से चूक गए। साथ ही कुछ और को अभियुक्त बनाने से भी।” मुंबई पुलिस के कहने का मतलब इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से था।
कुछ ही समय बाद मुंबई के विशेष आयुक्त देवेन भारती भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इसमें मामला नहीं बनता है। उन्होंने लिखा, “बिल्कुल नहीं दिल्ली पुलिस। यह आत्मरक्षा के अधिकार के तहत सुरक्षा के लिए योग्य है।”
आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए और भारत को 70 रन से जीत दिलाई। शमी का 7/57 किसी वनडे मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।