
[ad_1]
हाइलाइट्स
चॉकलेट हेजलनेट मिल्कशेक के साथ आप न्यू ईयर पर गेस्ट का वेलकम कर सकते हैं.
न्यू ईयर पर आप मेहमानों को चेरी जिंजर आइस टी भी सर्व कर सकते हैं.
New Year 2023 Drinks: नए साल का दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है. ऐसे में न्यू ईयर (New year 2023) पर कई सारे गेस्ट घर पर आपको नया साल विश करने आते हैं. वहीं नए साल को स्पेशल बनाने के लिए ज्यादातर लोग घर आए मेहमानों को टेस्टी डिशेज चखाना नहीं भूलते हैं. ऐसे में अगर न्यू ईयर पर आपके घर भी मेहमान आ जाएं तो आप टेस्टी डिश के साथ कुछ खास तरह के ड्रिंक्स भी मेहमानों को सर्व कर सकते हैं.
नए साल पर पार्टी प्लान करने से लेकर मेहमानों का स्वागत करने तक लोग अक्सर न्यू ईयर मेन्यू को लेकर काफी कन्फ्यूज नजर आते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो मेहमानों को कुछ टेस्टी ड्रिंक्स ऑफर करके नए साल को यादगार बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं न्यू ईयर नाइट के लिए कुछ टेस्टी ड्रिंक्स बनाने के टिप्स.
फ्रूट जूस तैयार करें
न्यू ईयर पर मेहमानों को फ्रूट जूस सर्व करके आप नए साल की टेस्टी और हेल्दी शुरूआत कर सकते हैं. ऐसे में आप घर आए मेहमानों के लिए नए साल पर ऑरेंज जूस, मौसमी का जूस और लेंमन जूस तैयार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: New Year Eve: गर्लफ्रेंड के साथ करने वाले हैं न्यू ईयर ईव पार्टी? ऐसे मनाएं जश्न, नया साल बन जाएगा खास
चॉकलेट मिल्कशेक सर्व करें
चॉकलेट हेजलनेट मिल्कशेक के साथ न्यू ईयर का वेलकम करना काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ऐसे में चॉकलेट मिल्कशेक बनाने के लिए दूध, कोको पाउडर, चॉकलेट के पीस और आइस क्यूब मिक्स करके ग्राइंड कर लें. अब टेस्टी चॉकलेट हेजलनेट मिल्कशेक मेहमानों को सर्व करें.
ककम्बर मोजिटो ट्राई करें
न्यू ईयर पर मेहमानों के लिए आप ककम्बर मोजिटो भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए खीरे के कुछ टुकड़ों में शुगर सीरप और नींबू का रस मिलाकर जूस बना लें. अब इस जूस में आइस क्यूब डालकर मेहमानों को सर्व करें.
चेरी जिंजर आइस टी बनाएं
न्यू ईयर पर आप चेरी जिंजर आइस टी से भी मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए जिंजर जूस, चेरी जूस, लाइम जूस, वनीला शुगर. चिली शुगर और ग्रेप जूस को अच्छी तरह से मिक्स करके जार में भर दें. अब इस जार को कुछ देर के लिए फ्रिज में स्टोर करें और फिर मेहमानों को टेस्टी आइस टी पीने के लिए दें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में इन जगहों पर मना सकते हैं न्यू ईयर का जश्न, जानिए कहां करें पार्टी
जलजीरा ड्रिंक पिलाएं
नए साल पर मेहमानों को जलजीरा ड्रिंक पिलाना भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसे बनाने के लिए पुदीने के पत्ते, पिसा भुना जीरा, काला नमक और नींबू के रस को पानी में मिक्स कर दें. आपका जलजीरा ड्रिंक तैयार है, अब आप इसे आइस क्यूब के साथ मेहमानों को सर्व कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Happy new year, Lifestyle, New year, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 10:58 IST
[ad_2]
Source link