ऐप पर पढ़ें
आईआईटी और आईआईएम के स्टूडेंट्स के लाखों के सैलरी पैकेज के खबरें तो आपने सुनी होगीं, लेकिन इस बार न आईआईटी, न ही आईआईएम और न ही एनआईटी के स्टूडेंट्स को इतना बड़ा पैकेज मिला है। जी हम बात कर रहे हैं, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर (IIIT NR) की। जहां की एक बीटेक स्टूडेंट राशि बग्गा को एक जानी मानी कंपनी की तरफ से 85 लाख सालाना का सैलरी पैकेज मिला है। आईआईआईटी एनआर की यह लगातार पांचवां साल है, जब इसके ग्रेजुएट बैच को 100 पर्सेंट प्लेसमेंट मिला है। इंस्टीट्यूट के प्लेसमेंट के समय राशि को कई ऑफर मिले, लेकिन वहां की मीडिया सेल के अनुसार राशि ने एक्सप्लोर किया और सफल हुईं।
टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार पिछले साल राशि को इसी कंपनी ने 57 लाख का सैलरी पैकेज ऑफर किया था, जो उनके बैच में सबसे ज्यादा था। राशि ही नहीं इनके बैचमेट योगेश को भी एक मल्टीनेशनल कंपनी की तरफ से सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोल के लिए 57 लाख का सैलरी पैकेज दिया गया है।
एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2020 में रवि कुशवाहा को यूएस की एक कंपनी ने एक करोड़ का सैलरी पैकेज दिया था, हालांकि कोरोना महामारी के कारण वह उस जॉब को नहीं कर पाए थे। ट्रिपलआईटी एनआर के प्लेसमेंट सेल के अनुसार इस साल बैच का औसत सैलरी पैकेज 16.5 लाख सालाना और मीडियन 13.5 लाख लाख सालाना है।