Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeLife Styleपंचक बिगाड़ सकता बना हुआ काम, इस हफ्ते इन 6 राशियों के...

पंचक बिगाड़ सकता बना हुआ काम, इस हफ्ते इन 6 राशियों के जातक रहें सतर्क, वर्ना होगा अनिष्ट


परमजीत कुमार/देवघर. हिंदू धर्म में राशिफल का काफी महत्त्व माना गया है. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार राशिफल का आकलन ग्रह और नक्षत्र की चाल पर किया जाता है. इसकी मदद से लोग आनेवाली परेशानियों से सचेत हो सकते हैं. इस सप्ताह पंचक पड़ रहा है, जिसके असर से बना हुआ कार्य भी बिगड़ सकता है. यह सप्ताह 6 राशियों के लिए अच्छा तो 6 के लिए बुरा परिणाम लेकर आने वाला है.

देवघर के ज्योतिष आचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने लोकल 18 को कहा कि अगस्त का अंतिम सप्ताह मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मकर और कुम्भ के लिए सकरात्मक रहने वाला है. व्यापार में वृद्धि और आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. सेहत भी अच्छा रहने वाला है. वहीं मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक धनु, और मीन राशि वालों को संभल कर रहने की जरूरत है. कोई भी पड़ा फैसला लेने के पहले अच्छे से सोच-समझ लें. वहीं स्वास्थ्य को लेकर भी परेशान रह सकते हैं.

मेष राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकरात्मक रहने वाला है. सकारात्मक ऊर्जा के साथ सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. शारीरिक कष्ट दूर होंगे. वहीं अगर आप इस सप्ताह कोई नया कार्य शुरू करेंगे तो उससे आपको लाभ पहुंचेगा. इस सप्ताह आपकी आय ज्यादा होगी. आय ज्यादा होने से बचत भी ज्यादा होने वाली है. सेहत भी ठीक रहेगा. वहीं वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है.

वृषभ राशिः इस राशि वालों का यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. जितनी मेहनत करेंगे उतनी सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में सीनियर आपकी प्रशंसा करेंगे. कोर्ट कचहरी के वाद विवाद भी समाप्त हो जाएगा. इस सप्ताह परिवार की तरफ से पूरा सहयोग प्राप्त होगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. किसी तीर्थ स्थल पर जाने का मौका मिल सकता है. सेहत में सुधार होने वाला है. पत्नी के साथ कही यात्रा पर जा सकते हैं.

मिथुन राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. व्यापार में लाभ तो नहीं होगा लेकिन हानि भी नहीं होगी. लेकिन किसी को भी उधार देने से बचें. नहीं तो वह धन फंस सकता है. भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो आपको इस दिशा में बड़ी सफलता हाथ नहीं लगने वाली है. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. लव पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. जातक हनुमान जी की पूजा और सुंदरकांड का पाठ करें.

कर्क राशिः इस राशि वालों का यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. सकारात्मक ऊर्जा के साथ सप्ताह की शुरुआत होगी. कार्यक्षेत्र में मन लगेगा. जिसके चलते हर कार्य पूर्ण होंगे. कार्य क्षेत्र में अच्छा काम करने के चलते बॉस प्रशंसा करेंगे. नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रमोशन का योग बन रहा है. जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. इह सप्ताह सेहत भी अच्छा रहने वाला है. व्यापार और आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

सिंह राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है. अगर आप भूमि और वाहन खरीदना चाहता है यह समय बिल्कुल अनुकूल है. व्यापार में जो भी निवेश करेंगे उससे आपको लाभ मिलने वाला है. अगर माता की सेहत खराब है तो इसमें सुधार आएगी.

कन्या राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सोचा हुआ कार्य इस सप्ताह पूर्ण नहीं होगा. अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. रिजल्ट नहीं आने के कारण मन परेशान रहेगा. परिवार में किसी सदस्य के सेहत खराब होने से मन चिंतित रह सकता है. सप्ताह के उत्तरार्द्ध में जीवन साथी के साथ खटपट हो सकती है. जातक शिव जी की आराधना करें.

तुला राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. बेवजह किसी वाद विवाद में ना पड़े. नहीं तो कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. व्यापार में धन निवेश ना करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय ध्यान रखें. ज्यादा तेज गति से वाहन ना चलायें, नहीं तो चोट- चपेट होने की भी संभावना है. कार्य के सिलसिले में कहीं दूर लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. वह यात्रा काफी थकावट वाली रहने वाली है. इस सप्ताह आपका विरोधी हावी रहने वाला है. आय से ज्यादा खर्च होने वाला है. सेहत में सुधार आएगा. अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. जातक जल में काला तिल डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें.

वृश्चिक राशिः इस राशि वालों का यह सप्ताह बेहद नकारात्मक रहने वाला है. परिवारिक कलह हो सकता है. परिवार के किसी भी सदस्य के साथ आपका वाद विवाद हो सकता है. इस सप्ताह सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. किसी मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. जिसके चलते अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. छात्रों को भी यह सप्ताह पढ़ाई में मन नहीं लगने वाला है. अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका ट्रांसफर का योग बन रहा है. मनचाहा पोस्टिंग ना मिलने से मन परेशान रहेगा. अगर आप व्यापार करते हैं तो धन निवेश करने से पहले सोच विचार कर लें. जातक प्रतिदिन हनुमानजी की पूजा करें.

धनु राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. व्यापार में घाटा ही घाटा होगा. इस सप्ताह आपको आर्थिक हानि भी हो सकती है. व्यापार में बिल्कुल भी निवेश ना करें. किसी को भी उधार देने से बचे. सोचा हुआ कार्य पूर्ण नहीं होगा. किसी बात को लेकर जीवन साथी के साथ वाद विवाद हो सकता है. मन अशांत रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में अगर आप अलास्य दिखाएंगे तो बना बनाया काम बिगड़ जाएगा. अपना काम किसी दूसरे पर ना छोड़े नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. अधिक परिश्रम के चलते शारीरिक और मानसिक थकान भी झेलनी पड़ सकती है. भगवान विष्णु की पूजा करके केसर का तिलक लगाएं.

मकर राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है. सकारात्मक ऊर्जा के साथ इस सप्ताह की शुरुआत होगी. संतान पद से मजबूती प्रदान होगी. सोचा हुआ कार्य सरलता से पूर्ण होंगे. कार्यक्षेत्र में मित्र से सहयोग प्रदान होगा. कोई भी कार्य के लिए घर परिवार के सदस्य एक साथ मिल सकते हैं. आर्थिक क्षेत्र में भी मजबूती प्रदान होगी. आय ज्यादा होने से बचत भी ज्यादा होने का योग है. व्यापार में अभी धन लाभ होने का योग है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. जिसके चलते मन प्रसन्न रहेगा.

कुंभ राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. आय में वृद्धि होगी. आर्थिक उन्नति भी होने वाली है. जिसके चलते मन बहुत प्रशन्न रहने वाला है. परिवार में खुशनुमा माहौल रहने वाला है. कोट कचहरी से आपके पक्ष में फैसला आएगा. रूके हुए कार्य जरूर पूर्ण होंगे. अगर आप बीमारी से जूझ रहे हैं तो वह इस सप्ताह बीमारी ठीक हो जाएगी. व्यवसाय के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है. वह यात्रा काफी लाभकारी रहने वाला है. नौकरी पेशा में प्रमोशन का योग बन रहा है.

मीन राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहने वाला है. जितना आए होगा खर्च भी उतना होने वाला है. इस सप्ताह आपको बचत नहीं होगी. व्यापार भी सामान्य रूप से चलने वाला है. नौकरी पेशा लोगों को मनचाहा ट्रांसफर या पोस्टिंग में और थोड़ा समय लग सकता है. नवविवाहिता को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. सेहत भी सामान्य रहने वाला है. इस सप्ताह आप बिल्कुल भी आलस ना करें. नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें.

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments