Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentपंचतत्व में विलीन हुईं पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन, अक्षय कुमार-...

पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन, अक्षय कुमार- अजय देवगन से कपिल शर्मा-स्वरा भास्कर तक ने दी श्रद्धांजलि


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं। शुक्रवार को 100 वर्षीय हीराबेन ने अहमदाबाद में अपनी आखिरी सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां का अंतिम संस्कार किया और सोशल मीडिया पर भी उन्हें याद किया। हीराबेन के निधन पर देश विदेश के तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में सिनेमाजगत के सितारों ने भी उन्हें याद किया। अक्षय कुमार, अजय देवगन, कपिल शर्मा, स्वरा भास्कर, कैलाश खेर, अनुपम खेर सहित कई सेलेब्स ने हीराबेन को श्रद्धांजलि दी है।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी.. ॐ शांति।’

कपिल शर्मा

कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा ने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं🙏 ओम शांति।’

कैलाश खेर

कैलाश खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुछ दिन पहले ही साहब पीएम नरेंद्र मोदी जी के छोटे भाई पंकज जी से हम विचार कर रहे थे कि अगली बार जब भी गांधीनगर आयेंगे माँ से मिलेंगे,परन्तु ऐसी दिव्य विभूति से उनके व्यक्तित्व से हम सब सदैव मिलते और प्रेरणा पाते हैं, उनकी पुण्य देह विलीन पर परमेश्वर से सद्गति की प्रार्थना। हरि ॐ’

मधुर भंडारकर

निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट में लिखा- ‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शान्ति।’

स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मां हीराबेन के गुजर जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी को सांत्वना। प्रार्थना और ताकत।’

सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय मोदी जी, माँ कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी। ओम् शांति..।’

विवेक रंजन अग्निहोत्री

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सबसे प्यारी मां के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी जो की मेरी संवेदना। भारत माँ के सपूत की माँ का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। शतक शतक नमन। ओम् शांति।’

रवि किशन

अभिनेता व राजनेता रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा,’माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व परिजनों के प्रति समस्त भारत की गहन संवेदनाएं। ॐ शांति!’

अजय देवगन

अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट में लिखा, ‘हीराबेन मोदी जी के निधन पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। एक साधारण और सिद्धांतवादी महिला, जिन्होंने बेटे के तौर पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छी परवरिश दी। शांति। पीएम और उनके परिवार को ताकत मिले।’

अशोक पंडित

निर्देशक अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नमन करता हूँ ऐसी महान तपस्वी और निष्काम कर्मयोगी माँ हीराबेन मोदी जी को ! ओम शांति शांति शांति !’

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा… पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशीर्वाद आपके ऊपर है। मेरी माँ का भी।’

कंगना रनौत

इससे पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी दिवंगत मां हीराबेन के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर दिल को छूने वाली है, जहां मां अपने बेटे को अपने हाथ से कुछ खिला रही है। इस मार्मिक तस्वीर को  शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- ‘ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे। ओम शांति।’

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments