Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeLife Styleपंचांग: छोटी दिवाली पर जलाएं यम दीपक, मासिक शिवरात्रि, जानें मुहूर्त, भद्रा,...

पंचांग: छोटी दिवाली पर जलाएं यम दीपक, मासिक शिवरात्रि, जानें मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल


हाइलाइट्स

दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का चौमुखा दीपक यमराज के लिए जलाते हैं.
आज रात्रि के समय में मां काली और हनुमान जी की पूजा का भी विधान है.
यम दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है.

आज का पंचांग 11 नवंबर 2023: आज छोटी दिवाली है. आज के दिन नरक चतुर्दशी, रूप चौदस, यम दीपम, काली चौदस और हनुमान पूजा का महत्व है. आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि, चित्रा नक्षत्र, प्रीति योग, वणिज करण, शनिवार दिन और पूर्व का दिशाशूल है. आज के दिन का​र्तिक शिवरात्रि भी है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी या रूप चौदस नाम से भी जानते हैं. छोटी दिवाली पर शाम के समय में दीपक जलाते हैं. दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का चौमुखा दीपक यमराज के लिए जलाते हैं. यम दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है. आज रात्रि के समय में मां काली और हनुमान जी की पूजा का भी विधान है. वैसे भी शनिवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं. यह दिन शनि देव की पूजा के लिए भी समर्पित है.

आज मासिक शिवरात्रि पर व्रत रखकर शिव जी की पूजा करते हैं. आज निशिता काल में मासिक शिवरात्रि की पूजा होती है. मासिक शिवरात्रि पूजा का मुहूर्त रात 11:39 पीएम से शुरू है. छोटी दिवाली पर यम दीपक जलाने का समय शाम 05:32 बजे से है. सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल शुरू होता है, उस समय में ही दीपक जलाते हैं. काली चौदस और हनुमान पूजा का मुहूर्त रात 11 बजकर 45 मिनट से देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक है. भद्रा दोपहर 01:57 बजे से देर रात 02:25 बजे तक है. आइए पंचांग से जानते हैं छोटी दिवाली का मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, भद्रा, सर्वार्थ सिद्धि योग, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

ये भी पढ़ें: कब है छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली चौदस? जानें यम दीपक जलाने का सही समय, पूजा मुहूर्त, महत्व

11 नवंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – कार्तिक कृष्णपक्ष त्रयोदशी
आज का नक्षत्र – चित्रा
आज का करण – वणिज
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – प्रीति
आज का वार – शनिवार
आज का दिशाशूल- पूर्व
सर्वार्थ सिद्धि योग: 25:47 बजे से 30:41 बजे तक

यम दीपक जलाने का समय: शाम 05:32 बजे से
मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त: रात 11:39 पीएम से 12:32 एएम तक
हनुमान पूजा मुहूर्त: 11 बजकर 45 मिनट से देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक
काली चौदस पूजा मुहूर्त: 11:45 बजे से देर रात 12:39 बजे तक

ये भी पढ़ें: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के हैं 2 शुभ मुहूर्त, आपके लिए कौन सा रहेगा सही? देखें यहां

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:50:00 AM
सूर्यास्त – 05:56:00 PM
चन्द्रोदय – 29:27:59 AM
चन्द्रास्त – 16:11:59 PM
चन्द्र राशि – कन्या

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 10:49:32
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – कार्तिक
शुभ समय – 11:43:17 से 12:26:36 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 06:40:10 से 07:23:29 तक, 07:23:29 से 08:06:47 तक
कुलिक– 07:23:29 से 08:06:47 तक
कंटक– 11:43:17 से 12:26:36 तक
राहु काल– 09:36 से 11:00 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 13:09:54 से 13:53:12 तक
यमघण्ट– 14:36:30 से 15:19:48 तक
यमगण्ड– 13:26:08 से 14:47:19 तक
गुलिक काल– 06:50 से 08:13 तक
भद्रा: दोपहर 01:57 बजे से देर रात 02:25 बजे तक

Tags: Astrology, Choti diwali, Dharma Aastha, Lord Hanuman



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments