Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalपंजाब और हरियाणा में डेरा डालेगा कोहरा, तो यहां बढ़ेगी कंपकंपी, IMD...

पंजाब और हरियाणा में डेरा डालेगा कोहरा, तो यहां बढ़ेगी कंपकंपी, IMD का अपडेट


हाइलाइट्स

ठंडी हवा के कारण दिल्ली में सुबह के वक्त ठिठुरन बढ़ गई है.
दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना.

Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे ने डेरा डाल दिया है. ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी भी बढ़ गई है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले पांच दिनों के दौरान, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में सुबह गंभीर कोहरा छाएगा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठंड अब और बढ़ने वाली है.

इसी तरह IMD ने 17 और 18 दिसंबर को असम, मेघालय और त्रिपुरा के लिए भारी कोहरे की भविष्यवाणी की है. IMD ने अगले दो दिनों में भारतीय प्रायद्वीप के सबसे दक्षिणी सिरे पर बारिश की गतिविधि की तीव्र अवधि की भविष्यवाणी की है, जिसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी.

पढ़ें- Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में जमने लगी बर्फ, माइनस में पहुंचा पारा

अब से सोमवार, 18 दिसंबर तक, केरल और माहे में कई स्थानों पर और संभवतः तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, लक्षद्वीप में भी 17 दिसंबर से 19 दिसंबर (मंगलवार तक) के बीच इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. 17 से 18 दिसंबर तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

वहीं देश की राजधानी दिल्ली की मौसम की बात करें तो पहाड़ों की तरफ से आने वाली ठंडी हवा के कारण दिल्ली में सुबह के वक्त ठिठुरन बढ़ गई है. इस कारण शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा. अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह हल्का कोहरा होगा, दिन में आकाश साफ रहेगा. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

Tags: Fog, Imd, Rainfall, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments