Home National पंजाब में प्रवासी भारतीयों के लिए व्‍हाट्सएप नंबर जारी, एक मैसेज पर मिलेगा ये रिकॉर्ड

पंजाब में प्रवासी भारतीयों के लिए व्‍हाट्सएप नंबर जारी, एक मैसेज पर मिलेगा ये रिकॉर्ड

0
पंजाब में प्रवासी भारतीयों के लिए व्‍हाट्सएप नंबर जारी, एक मैसेज पर मिलेगा ये रिकॉर्ड

[ad_1]

चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने प्रवासी भारतीयों (NRI) की सुविधा के लिए एक व्‍हाट्सएप नंबर जारी किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एनआरआईज की शिकायतों और जमीन के रिकार्ड का पता लगाने के लिए उनके लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 9464100168 की शुरुआत की है.

इस नंबर को जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने इसको विदेशों में रह रहे सभी पंजाबियों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस पूरी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य प्रवासी भारतीयों की सेवाओं के तत्काल निपटारे को यकीनी बनाना है. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार इस बात के लिए पूरी तरह प्रयत्‍नशील है कि दुनिया भर में सरदारी कायम करने वाले प्रवासी पंजाबियों के भाईचारे को अपने वतन के आने के मौके पर किसी किस्म की परेशानी पेश न आए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनआरआईज ने उनकी सख्‍त मेहनत, समर्पित भावना और दृढ़ संकल्प से दुनिया भर में बुलन्दियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बात के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है कि किसी भी प्रवासी पंजाबी को अपने पैतृक घर में आते समय मुश्किल का सामना न करना पड़े. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार अगर एनआरआईज की कोई शिकायतें हैं, तो उसके जल्‍द से जल्‍द समाधान के लिए हर संभव यत्न करेगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब निवासियों के लिए जमीन के रिकार्ड के मामलों के प्रति सुविधा के तौर पर ऐसे एक और नंबर 8194900002 की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि इन नंबरों पर दर्ज होने वाली शिकायतों को 21 दिनों में सुलझाया जायेगा. भगवंत मान ने उम्मीद जाहिर की कि यह प्रयास राजस्व विभाग के कामकाज को और ज्यादा प्रभावी बनाने के साथ-साथ पारदर्शिता लायेगा.

Tags: CM Bhagwant Mann, Punjab news, Whatsapp

[ad_2]

Source link