
[ad_1]
नई दिल्ली /अमृतसर: पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत में कथित तौर पर मादक पदार्थ गिराने वाले पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रोक लिया, जिससे वह दूसरी तरफ गिर गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार शाम लगभग सात बजकर 20 मिनट पर ड्रोन को मार गिराया और इसे पाकिस्तानी रेंजर्स ले गए. घटना अमृतसर में दाओके सीमा चौकी के निकट हुई. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह जब तलाशी ली गई, तो ड्रोन भारतीय सीमा चौकी भरोपाल के उस पार पाकिस्तान की सीमा में 20 मीटर अंदर गिरा पाया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों ने बाद में भरोपाल गांव में सीमा बाड़ के पीछे 4.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन से भरा एक पैकेट बरामद किया. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा संदेह है कि मादक पदार्थ के पैकेट को ड्रोन से गिराया गया. प्रवक्ता के अनुसार, ‘ड्रोन रोधी उपाय किए जाने के बाद वह (ड्रोन) कुछ मिनटों तक आसमान में उड़ा और फिर लौटते समय जमीन पर गिर गया.’ प्रवक्ता के मुताबिक, पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ही मादक पदार्थों की बरामदगी की भी एक घटना सामने आई है. हालांकि, यह घटना ड्रोन से गिराए जाने से संबंधित नहीं है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने मंगलवार देर रात दो बजे के आसपास फजिल्का जिले के एक खेत से 25 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की.
ये भी पढ़ें- ऑडियो मैचिंग से खुलेंगे कई गहरे राज! वायस सैंपल के लिए गैंगस्टर बिश्नोई और संपत नेहरा को लाया गया दिल्ली
प्रवक्ता के अनुसार, फजिल्का जिले के गट्टी अजायब सिंह गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ के दोनों ओर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद जवानों को सतर्क कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के पास पाकिस्तानी तस्करों पर गोलीबारी की. हालांकि, तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. प्रवक्ता ने बताया, ‘घटना में लगभग 25 किलोग्राम के वजन के 25 पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें हेरोइन भरे होने का संदेह है. एक पीवीसी पाइप और एक शॉल भी बरामद की गई है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 20:38 IST
[ad_2]
Source link