Last Updated:
Patna Air Show: पटना में पहली बार एयर शो हो रहा है, जिसमें सूर्य किरण विमान और पैरा ग्लाइडिंग के करतब होंगे. यह बाबू वीर कुंवर सिंह को समर्पित है. CM नीतीश कुमार 23 अप्रैल को शामिल होंगे. शो का आयोजन छात्रों के…और पढ़ें
पटना में पहली बार एयर शो, वीर कुंवर सिंह को हवाई सलामी दी जाएगी.
हाइलाइट्स
- बाबू वीर कुंवर सिंह के स्मरण में पटना में पहली बार हो रहा एयर शो.
- पटना के पहले एयर शो में सूर्य किरण टीम दिखाएगी अपना करतब.
- पटना के जेपी गंगा पथ के किनारे उठाइये खास एयर शो का आनंद.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में पहली बार एयर शो होने वाला है जिसकी पूरी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. विमानों के हैरतअंगेज करतब के साथ पैरा ग्लाइडिंग का भी रोमांच दिखेगा. पटना के सभ्यता द्वार के ठीक सामने नौ सूर्य किरण विमान एक साथ करतब दिखाएंगे और आज बच्चों के साथ आम लोग सेना का करतब देख सकेंगे. वहीं, 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य कार्यक्रम शामिल होंगे. बता दें कि यह आयोजन बिहार के अमर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह को समर्पित है. आकाशगंगा की टीम तिरंगे के साथ कुंवर सिंह की तस्वीर लेकर आएगी और आकाश में सलामी दी जाएगी. पहला मौका है जब स्वतंत्रता के बाद बिहार की धरती पर वायुसेना के माध्यम से वीर कुंवर सिंह को हवाई सलामी दी जा रही है. ये विमान 5 तरीके से उड़ान भरेंगे जिसकी डिटेल आगे दी गई है.
पटना के जेपी गंगा पथ पर शौर्य दिवस का आयोजन में 9 बीएई हॉक 132 जेट विमान पटना के आकाश में करतबों का प्रदर्शन करेंगे. इसका प्रदर्शन सूर्य किरण टीम करेगी. निश्चित तौर पर यह बिहार की के लिए बड़ी उपलब्धि वाला होगा. आज एयर शो का पहला दिन है और इसको लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. एक घंटे के इस शो का आयोजन छात्रों के लिए समर्पित है. विद्यालयों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से इस शो का आयोजन किया गया है, ताकि भारतीय वायु सेवा के लिए के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी मिल पाए. विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेवा की कार्यशैली, अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा. कार्यक्रम का आयोजन 10.15 बजे से 12.15 के बीच होगा.
सूर्य किरण टीम दिखाएगी करतब
बता दें कि सूर्य किरण विमान भारतीय वायु सेना की एक एरोबेटिक्स प्रदर्शन टीम है. सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (SKAT) का गठन 1996 में किया गया था और यह भारतीय वायु सेना के नंबर 52 स्क्वाड्रन का एक हिस्सा है. फॉर्मेशन फ्लाइंग टीम के विमान एक सटीक फॉर्मेशन में उड़ते हुए, डायमंड, एरोहेड या विक फॉर्मेशन किया. यह करतब टीम के पायलटों के बीच उत्कृष्ट समन्वय और संचार कौशल का प्रदर्शन करता है. यह टीम कर्नाटक के बीदर एयर फ़ोर्स स्टेशन पर स्थित है और इसने पूरे देश में कई प्रदर्शन किए हैं.
इस तरह दिखाए जाएंगे करतब
डायमंड फॉर्मेशन-सूर्य किरण एरोबेटिक टीम करतब की शुरुआत डायमंड फॉर्मेशन से करेगी जिसमें 9 लड़ाकू विमान एक साथ हीरे के आकार का फार्मेशन बनाएंगे. इसके साथ ही टीम लूप एंड बैरल रोल करतब दिखाएगी. इसमें विमान गोलाकार या फिर बेलनाकार आकार में आकाश में घूमता दिखेगा. यह देखने में गजब आकर्षक होता है, लेकिन बेहद जोखिम भरा करतब है.
बॉम बर्स्ट-एयर शो के दौरान बॉम बर्स्ट बेहद ही रोमांच पैदा कर देने वाला करतब होता है.इसमें सभी विमान एक बिंदू से तेज रफ्तार में अलग-अलग दिशाओं में उड़ते हैं, जिससे लगता है जैसे कोई बम फटा हो.
हार्ट फॉर्मेशन- शो के दौरान दो विमान आकाश में दिल के आकार बनाते हैं और एक तीसरा विमान उसे तीर के रूप में चीरता हुआ आगे निकल जाता है. यह करतब अक्सर रोमांटिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किया जाता है.
क्रॉस ओवर ब्रेक-जप गंगा पथ पर होने वाला एयर शो में क्रॉस ओवर ब्रेक शो भी देखने को मिलेगा इसमें दो विमान एक दूसरे की ओर तेजी से उड़ान भरेगा और आखिरी क्षण में एक दूसरे को चीरते हुए पास से निकल जाएगा.
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा
बता दें कि पटना में पहली एयरोबैटिक रोड शो को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव हो रहा है. आज और कल जेपी गंगा पथ पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. एयर शो के लिए जेपी गंगा पथ पर बदली यातायात व्यवस्था में वाहनों को डाइवर्ट कर दूसरे मार्ग से भेजा जाएगा. जेपी गंगा पथ पर सिर्फ पास धारकों के वाहनों के आने जाने की अनुमति रहेगी. दर्शकों के वाहनों को खड़ा करने के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.