Home Health पटना के इस बड़े अस्पताल में मरीज फ्री में करा सकेंगे गंभीर बीमार इलाज, जान लें नियम और शर्तें

पटना के इस बड़े अस्पताल में मरीज फ्री में करा सकेंगे गंभीर बीमार इलाज, जान लें नियम और शर्तें

0
पटना के इस बड़े अस्पताल में मरीज फ्री में करा सकेंगे गंभीर बीमार इलाज, जान लें नियम और शर्तें

[ad_1]

Last Updated:

Begusarai Health News: बेगूसराय के गरीब तबके के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. पटना के मेंदाता अस्पताल में ऐसे मरीजों का फ्री में इलाज होगा. गरीब लोगों को ह्रदय, कैंसर समेत 5 गंभीर बीमारियों का मुफ्त में इलाज और …और पढ़ें

X

जानकारी

जानकारी देते जिला प्रशासी पदाधिकारी डॉ संजय कुमार 

हाइलाइट्स

  • पटना के मेदांता अस्पताल में गरीब मरीजों का फ्री इलाज होगा.
  • सालाना पारिवारिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए.
  • ह्रदय, कैंसर समेत 5 गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज होगा.

बेगूसराय.अमीर हो या गरीब जब स्वास्थ्य सुविधा की बात सामने आती है तो मुफ्त में बेहतर और हाईटेक तकनीक से इलाज का मार्ग हर कोई तलाशता है. बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बात की जाए तो यहां भी बदलाव हो रहा है. बिहार सरकार ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल से मरीजों के  फ्री इलाज को लेकर करार किया है. इसका लाभ बिहार के बेगूसराय जिले के गरीब परिवार के सदस्यों को भी मिलेगा. आपको बता दें कि बिहार में हेल्थ स्टेक्चर 5 स्तरों पर काम कर रही है.

हेल्थ सेक्टर के इस स्टेक्चर गांव से लेकर राजधानी तक में मरीजों को सरकारी अस्पतालों से ईलाज की सुविधा मिल जाती है. लेकिन, अब सदर अस्पताल बेगूसराय से रेफर होने वाले मरीजों को मेदांता में इलाज कराने के सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इस पहल की शुरुआत डॉ . संजय कुमार के प्रयास से हुई है.

मेदांता अस्पताल में फ्री में होगा इलाज

बेगूसराय अस्पताल के प्रशासी पदाधिकारी  डॉ. संजय कुमार ने लोकल 18 को बताया कि बिहार सरकार और मेदांता अस्पताल के बीच एक MOU पर साइन हुआ है. पहले बिहार के 6 जिले के मरीजों को मेदांता में मुफ्त इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता था. लेकिन, अब बेगूसराय सहित राज्य के 15 जिलों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि गरीब मरीजों के लिए 25% बेड यहां रिजर्व है. कुल मिलाकर इस अस्पताल में 400 बेड है, जिसमें से 100 बेड पर सदर अस्पताल से ट्रांसफर हुए मरीजों का इलाज हो सकता है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक बेगूसराय से पहला मरीज इलाज के लिए भेजा भी गया है.

सर्जरी की भी मिलेगी सुविधा

मेंदाता अस्पताल में उन मरीजों को लाभ मिलेगा, जिनका सालाना पारिवारिक आय 2 लाख से कम है. ऐसे परिवार के सदस्यों को इस अस्पताल में इलाज की सुविधा का लाभ मिल पाएगा. डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मरीजों को गंभीर बीमारी की स्थिति में सिविल सर्जन के द्वारा मेदांता अस्पताल में रेफर किया जाएगा. वहीं यहां गरीब तबके मरीज असाध्य बीमारी का सर्जरी भी करा सकेंगे. यहां ह्रदय, कैंसर, किडनी व मूत्र रोग का पूरा इलाज व ऑपरेशन करा सकेंगे. इलाज और ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए सदर अस्पताल और पटना के जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रतिनिधि शामिल होगें.

ये भी पढ़ें. Magadh University: CBCS के तहत BA और PG कर रहे छात्र जल्द भर लें परीक्षा फॉर्म, इस डेट तक शुल्क करें जमा

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

अब पटना के इस निजी अस्पताल में भी मरीज करा सकेंगे इलाज, जान लें प्रोसेस

[ad_2]

Source link