Home National पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन की आई रिपोर्ट, 57 कमजोर पॉइंट पर कम करनी पड़ी स्पीड

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन की आई रिपोर्ट, 57 कमजोर पॉइंट पर कम करनी पड़ी स्पीड

0
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन की आई रिपोर्ट, 57 कमजोर पॉइंट पर कम करनी पड़ी स्पीड

[ad_1]

सच्चिदानंद/पटना. बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने के लिए तैयार वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया गया. शनिवार को ट्रायल के दौरान यह ट्रेन मोकामा, लखीसराय, जसीडीह आसनसोल पर दो-दो मिनट के लिए रुकी. यह ट्रेन पटना से सुबह 8 बजे खुली और तय समय 2:30 बजे के 5 मिनट बाद 2:35 बजे हावड़ा पहुंच गई. वहीं वापसी में यह 3.55 बजे खुली और अपने तय समय 10:30 बजे के बदले 15 मिनट पहले रात 10:15 बजे पहुंच गई. ट्रेन को 532 किमी की दूरी तय करने में ठीक 6 घंटे 30 मिनट का समय लगा.

बता दें कि, इस दौरान ट्रेन को 57 काउशन (कमजोर पॉइंट) से गुजरना पड़ा, जहां ट्रेन की गति धीमी करनी पड़ी. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना और हावड़ा के बीच पहला ट्रायल सफल रहा. अब जल्द ही ट्रेन के समय और किराये की जानकारी दी जाएगी.

ट्रेन पटना से सुबह आठ बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई. ट्रेन को हावड़ा 2.30 बजे पहुंचना था, जो पांच मिनट देर से पहुंची. वहीं, वापसी में आसनसोल पहुंचने में ट्रेन 22 मिनट लेट हो गई. वहीं, ट्रेन नौ बजकर सात मिनट पर मोकामा से गुजरी. वापसी में ट्रेन पटना जंक्शन पर 15 मिनट पहले पहुंच गई. ट्रायल रन के दौरान पहले से तय ठहराव जसीडीह और आसनसोल के अतिरिक्त यह ट्रेन मोकामा और लखीसराय में भी रुकी. रेलवे सूत्रों की माने तो ट्रायल रन में जिस टाइम से ट्रेन चली है, वही टाइमिंग रेगुलर संचालन में भी हो सकता है. यानी कि ट्रेन पटना जंक्शन से 8 बजे खुलेगी और आसनसोल, जसीडीह होते हुए दोपहर 2:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसके बाद, 3:55 मिनट पर हावड़ा से खुलकर रात के 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. लगभग 532 किलोमीटर की दूरी तय करने में 6 घंटा 30 मिनट समय लगेगा.

इतना हो सकता है यात्री किराया

पटना से हावड़ा के बीच की दूरी को तय करने में पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस आठ से साढ़े आठ घंटा समय लेती है, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस इसे पूरा करने में साढ़े छह घंटे लेगी. पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के साधरण चेयर कार का किराया 225 रुपए है. तो वहीं, एसी चेयर कार का किराया 790 रुपए है.

पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा के अनुसार टिकट की कीमत के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है. हालांकि, रेलवे के सूत्रों की मानें तो संभावना है कि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,650 रुपये और एसी चेयर कार का 1,450 रुपये हो सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.

Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS, Vande bharat, Vande bharat train

[ad_2]

Source link