Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeEntertainment'पठान' की ट्रोलिंग के बीच शाहरुख खान ने दिया अपना मैसेज, कहा-...

‘पठान’ की ट्रोलिंग के बीच शाहरुख खान ने दिया अपना मैसेज, कहा- दुनिया कुछ भी कर ले, लेकिन मैं…


ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हई और इसके उद्घाटन समारोह में कई स्टार्स शामिल हुए जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, कुमार सानू, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अरिजीत सिंह और सौरव गांगुली शामिल थे। इस दौरान शाहरुख ने स्टेज पर आकर कई मुद्दों पर बात की और कहीं न कहीं अपनी अपकमिंग फिल्म जवान का भी प्रमोशन कर दिया। शाहरुख ने कहा, ‘कुछ दिनों से हम यहां पर नहीं आ पाए हैं, आप सभी से मिल नहीं पा रहे हैं थे। लेकिन अब दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ती नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले। मैं और आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं सबके सब जिंदा हैं। थैंक्यू वेरी मच।’

शाहरुख ने आगे कहा, ‘सोशल मीडिया अक्सर इंसान के स्वभाव को उसतक ही सीमित करता है। मैंने कहीं पढ़ा था कि नकारात्मकता से सोशल मीडिया की खपत बढ़ती है और इससे उसकी कमर्शियल वैल्यू भी बढ़ती है।’ दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख ने स्पीच की शुरुआत बंगाली भाषा से की थी। उन्होंने यह भी बताया कि बंगाली भाषा में जो स्पीच उन्होंने बोली है वो उनकी दोस्त रानी मुखर्जी ने तैयार की।

बिग बी के छुए पैर

शाहरुख जब इवेंट में पहुंचे तो स्टेज पर जाकर उन्होंने वहां बैठे अमिताभ बच्चन और जया के पैर छुए, गले लगाया। वहीं रानी मुखर्जी जो उनके साथ आई थीं उन्होंने भी जया बच्चन के पैर छुए और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया।

फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी

बता दें कि इन दिनों शाहरुख अपनी फिल्म पठान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में हैं। दरअसल, हाल ही में फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ है। इस गाने में दीपिका ने भगवा कलर की बिकिनी पहनी थी जिसको लेकर कुछ लोग काफी निराश हुए। इतना ही नहीं फिल्म को बायकॉट तक करने की मांग हो रही है।

हालांकि इस बारे में अब तक दोनों स्टार्स में से किसी ने भी कोई कमेंट नहीं किया है और ना ही मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट आया है। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों ने इस गाने, दोनों स्टार्स और फिल्म का सपोर्ट किया है। फिल्म के बारे में बता दे कि इसमें शाहरुख, दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी हैं। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments