हाइलाइट्स
गुरु ग्रह को धन का कारक ग्रह भी माना जाता है.
देव गुरु बृहस्पति के कमजोर होने पर आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है.
Guru Grah ko Majboot Karne ke Upay : वैदिक ज्योतिष में नवग्रह महत्वपूर्ण माने गए हैं, जिनमें से देवताओं के गुरु कहे जाने वाले बृहस्पति अहम स्थान रखते हैं. यदि किसी जातक की कुंडली में देवगुरु बृहस्पति कमजोर स्थिति में हों तो उस व्यक्ति को अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे जातकों को न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक और आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं कुंडली में कमजोर गुरु को मजबूत करने के उपाय, साथ ही जानेंगे कमजोर गुरु के लक्षण भी.
कमजोर गुरु के लक्षण
1. वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को ज्ञान का कारक ग्रह माना जाता है. यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु कमजोर हो तो उस व्यक्ति की पढ़ाई में बहुत ज्यादा अड़चनें आने लगती हैं.
यह भी पढ़ें – इस दिन बदलेगी राहु-केतु की चाल, 4 राशि के जातकों को मिलेगा भरपूर लाभ, ज्यादातर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
2. देवगुरु बृहस्पति धन का कारक ग्रह भी माना जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जिन जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है तो उस व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिलता, उसे अपने जीवन में बहुत ज्यादा धन हानि का सामना करना पड़ता है.
3. जिन जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है, उन्हें गले, फेफड़े, सांस, कान और आंख संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
4. ऐसे जातकों को गैस, कब्ज और अपच जैसी परेशानियां भी होती हैं, इनका पाचन तंत्र कमजोर रहता है.
5. गुरु कमजोर होने पर जातक को मान-सम्मान भी खोना पड़ सकता है.
बृहस्पति को मजबूत करने के उपाय
1. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जिन जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है, उन्हें इस मंत्र का 3, 5 या 16 माला नियमित रूप से जाप करना चाहिए. ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः’. प्रतिदिन संभव न हो तो प्रत्येक गुरुवार अवश्य करें. इसके अलावा जातक ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः।। ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।। ॐ ह्रीं नमः। ॐ ह्रां आं क्षंयों सः ।।’ इस मंत्र का जब भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें – दिवाली पर भूलकर भी इस दिशा में ना जलाएं दीपक, देवी लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी
2. कमजोर गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार का व्रत रखना चाहिए.
3. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए.
4. ज्योतिषी से परामर्श के बाद पुखराज रत्न धारण करना चाहिए.
5. गुरु ग्रह को मजबूती प्रदान करने के लिए गुरुवार के दिन जरूरतमंद और गरीब लोगों को अन्न, पैसे और वस्त्रों का दान करना सर्वोत्तम माना.
6. देव गुरु बृहस्पति को मजबूत करने के लिए केसर का दान भी बेहद लाभकारी माना जाता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 02:45 IST